कंगना रनौत और बहन रंगोली को एक और झटका, बांद्रा कोर्ट के बाद अब अंधेरी कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
पेशे से एडवोकेट और शिकायतकर्ता काशिफ अली खान ने अंधेरी कोर्ट में रंगोली और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर आज अंधेरी कोर्ट 66 में सुनवाई हुई.
मुम्बई: आने वाले दिनों में एक्टर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं क्योंकि बांद्रा कोर्ट के बाद अब अंधेरी कोर्ट ने दोनों बहनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
पेशे से एडवोकेट और शिकायतकर्ता काशिफ अली खान ने अंधेरी कोर्ट में रंगोली और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर आज अंधेरी कोर्ट 66 में सुनवाई हुई. अंधेरी कोर्ट में वकील ख़ासिफ खान ने कंगना रनौत और रंगोली के खिलाफ कोर्ट में देश में दो धर्मों के बीच साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप लगाए थे. जिसमे काशिफ ने सेक्शन 121, 121A, 124A,153A ,153B, 295A, 298, और 505 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.
इसी गंभीर आरोप के आधार पर पर अंधेरी कोर्ट ने कंगना रनौत और बहन रंगोली के खिलाफ अंबोली पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही उन्हें समान जारी करने को कहा है. कंगना के काशिफ का आरोप है कि कंगना और रंगोली ट्वीटर के ज़रिए देश मे साम्प्रदाइक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. कानून के प्रति उनके मन मे कोई सम्मान नहीं हैं और ना ही किसी का खौफ. आज वो ख़ुदको कानून से ऊपर मानती हैं. संविधान हम सभी को बोलने की आज़ादी देता है जिसका वो गलत फायदा उठा रही हैं.
काशिफ कंगना के खिलाफ FIR नहीं करेंगे क्योंकि वो नहीं चाहते की केस कोर्ट में लांबा खिंचा जाए और जल्द उनके खिलाफ करवाई हो. काशिफ का कहना है कि कुछ दिन पहले बांद्रा कोर्ट ने भी उनके खोलाफ़ जांच के आदेश दिए थे लेकिन पुलिस द्वारा समन जारी करने के बाद भी वो मुम्बई नहीं आई और भाई के शादी का हवाला दे रही है. साथ ही ट्विटर के माध्यम से अभी भी वो लगातार ट्वीट कर लोगों पर निशाना साध रही हैं, जिससे साफ जाहिर होता है के उन्हें किसी का डर नहीं है.
कंगना और उनकी बहन लगातार ट्वीटर के माध्यम से देश मे साम्प्रदायिक तनाव और दंगा भड़काने का काम कर रही हैं. उनके खिलाफ बोलने वालों को वो पप्पू सेना कह रही हैं, मुम्बई पुलिस के खिलाफ बयान बाजी कर रही हैं. रनौत सिस्टर्स दो धार्मिक समूहों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. दोंनो बहने एक वर्ग को टारगेट कर रही हैं. अब अंधेरी कोर्ट ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं इस बार उनका कोई बहाना नहीं चलेगा और उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा.