सोशल मीडिया पर आज अंशु अंबानी की खूब चर्चा हो रही है. अंशु अंबानी लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक भी बनी हुईं हैं. आपने उनका नाम शायद ही सुना होगा लेकिन अब बाहुबली प्रभाष संग उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग लगातार सर्च कर रहे हैं आखिर वो हैं कौन, तो आइए जानते हैं.
अंशु अंबानी टॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 17 साल पहले एक्टिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन अब एक बार फिर वो कमबैक करने जा रही हैं.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि त्रिविक्रम श्रीनिवास ने अंशु अंबानी से एक फिल्म के लिए बातचीत की है. जल्द ये एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. इस फिल्म में अंशु अंबानी जूनियर एनटीआर के अपोजिट नज़र आ सकती हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक रुप से घोषणा नहीं की गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि अंशु अंबानी 2002 में नागार्जुन की फिल्म मनमाधु (Manmadhudu) में नज़र आ चुकी हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट त्रिविक्रम ने लिखी थी. अब एक बार फिर वो अंशु के साथ काम करना चाहते हैं.
इसके अलावा अंशु और प्रभास फिल्म राघवेंद्र (Raghavendra) में साथ काम कर चुके हैं. प्रभास के साथ इसी फिल्म की उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. इस फिल्म के बाद वो ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गई थीं.
अंशु अंबानी ने 2003 में शादी रचाई थी और उनकी अब एक बेटी भी है. अंशु अंबानी के फैंस उनके कमबैक की खबर सुनकर काफी उत्साहित हैं. उनके बारे में लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें-
नीता अंबानी के पास है एक से एक बड़े नायाब हीरों के गहने, तस्वीरों में देखिए उनका ज्वैलरी कलेक्शन
सालों बाद सामने आईं Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मैं शादी करना चाहती थी लेकिन...
Priyanka Chopra ने अपनी किताब 'UNFINISED' में किया खुलासा, कहा- डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी कराने को कहा था
शॉट के बीच में ही Hema Malini को Dharmendra ने किया था प्रपोज़, ड्रीम गर्ल से शादी के लिए धर्म बदलकर बन गए थे 'दिलावर खान'