Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दिल को छूने वाला ये Ad, देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे
एक्ट्रेस अंशुल चौहान स्टारर एक विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो कोरोना काल में हुए हालात और बेरोजगारी के बीच इंसानियत की अलख को जगाता है.
![Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दिल को छूने वाला ये Ad, देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे Anshul Chauhan advertisment viral on social media facebook video pooja didi Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दिल को छूने वाला ये Ad, देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/13141843/Facebook.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'जीरो' और 'शुभ मंगल सावधान' में जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अंशुल की वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' को लेकर सुर्खियों में है. इस सीरीज में उनके साथ दिव्येंदु शर्मा है. अंशुल इस सीरीज के साथ एक विज्ञापन को लेकर भी चर्चा में है. ये विज्ञापन लोगों में कोरोना के हालात और बेरोजगारी के बीच इंसानियत की झलक दिखाता है. इस विज्ञापन में उन्होंने पूजा दीदी का किरदार निभाया है, जो चंडीगढ़ में एक मिल्क सेंटर यानी दूध से बने प्रोडक्ट और मिठाइयों की दुकान चलाती हैं.
इस वीडियो की शुरुआत पूजा की उसकी सहेली से बात होती है. दोनों कोरोना वायरस महामारी की वजह से गई उनकी सहेली के पिता की जॉब के बारे में बात करते हैं. इसी दौरान पूजा की नजर एक अखबार की न्यूज पर जाती है. इस न्यूज में कोरोना वायरस की वजह छूटी लोगों की नौकरियों के बारे में बताया गया है. सहेली की बात सुनने और अखबार में न्यूज देखने के बाद पूजा फेसबुक पर अपनी दुकान की में वैकेंसी को लेकर पोस्ट करती हैं.
ब्रिकी कम और वर्कर ज्यादा
पूजा की इस पोस्ट पर उसका छोटा भाई आपत्ति जताता है. छोटी दुकान में उनके यहां तीन वर्कर होते हैं, जो दुकान के हिसाब से ज्यादा लोग है. ऐसे में वैकेंसी निकालना ठीक नहीं है. फेसबुक पर नौकरी की जानकारी मिलने के बाद वहां कई लोग आते हैं, जिन्हें पूजा नौकरी पर रखती हैं. पूजा नौकरी पर तो सबको रख लेती हैं, लेकिन उनके यहां कोई काम नहीं है, यानि उनकी बिक्री ज्यादा नहीं होती. इससे उनका छोटा भाई और दुकान पर काम करने वाले परेशान होते हैं..
यहां देखिए पूजा दीदी का वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो फेसबुक पर वायरल
एक दिन अचानक पूजा घर से निकलती हैं और लोगों उसका अभिवादन करते हैं. लेकिन उसे समझ नहीं आता. फिर वह दुकान पहुंचती है, तो लोगों की भीड़ देखती है. वो भीड़ देखकर घबरा जाती है, लेकिन जैसे ही वो भीड़ के बीच पहुंचती है, लोग उनके लिए तालियां बजाते हैं और सैल्यूट करते हैं. दरअसल, ये सब उसे समझ नहीं आता. फिर उनका एक वर्कर एक फेसबुक पर एक वीडियो दिखाता है. इस वीडियो में उनके यहां काम करने वाले अपने हालात का बताते हैं और पूजा मिल्क सेंटर से समान खरीदने के लिए कहते हैं. ये देखने के बाद पूजा काफी इमोशनल होती हैं और अपने वर्कर्स के साथ दुकान में जुट जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)