Antim से डेब्यू करने वाली Mahima Makwana का खुलासा, परिवार का खर्चा चलाती थीं एक्ट्रेस, 10 साल की उम्र से शुरू किया था काम
Mahima Makwana Interview: एक इंटरव्यू में महिमा मकवाना ने स्ट्रगलिंग टाइम के बारे में बात की है. वो बताती हैं कि वो बहुत कम उम्र में ही काम करने लग गई थी. जानिए एक्ट्रेस ने और क्या कहा?
![Antim से डेब्यू करने वाली Mahima Makwana का खुलासा, परिवार का खर्चा चलाती थीं एक्ट्रेस, 10 साल की उम्र से शुरू किया था काम Antim actress Mahima Makwana revealed her struggles, said- she was ‘sole earning member of family’ at age of 10 Antim से डेब्यू करने वाली Mahima Makwana का खुलासा, परिवार का खर्चा चलाती थीं एक्ट्रेस, 10 साल की उम्र से शुरू किया था काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/e3eb2b724a081373630a8ab365bbc631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Makwana Interview: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस महिमा मकवाना अब बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. महिमा सलमान खान की फिल्म अंतिम से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 22 साल की महिमा को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला है, इस फिल्म में एक्ट्रेस आयुष शर्मा संग इश्क फरमाती दिखेंगी. वही अब एक इंटरव्यू में महिमा ने स्ट्रगलिंग टाइम के बारे में बात की है. वो बताती हैं कि वो बहुत कम उम्र में ही काम करने लग गई थीं, क्योंकि वो अपने घर में एक मात्र कमानेवाली थीं.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में महिमा ने बताया कि वो 10 साल की थीं तभी से ऑडिशन देने लगी थीं, उन्होंने बताया, ''मुझे कोई रिग्रेट नहीं हैं क्योंकि ये मेरी खुद की जर्नी है. अपनी सारी गलतियों, लेसन और एक्सपीरियंस के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. मेरा सफर आसान नहीं था. 10 साल की उम्र में ऑडिशन देना, घर के लिए काम करना, मेरे लिए एक बड़ा टास्क था और साथ ही उसी काम को मैंने पैशन बनाया. मेरी आंखे हमेशा गोल पर थी, मुझे पता था कि मुझे एक दिन बिग स्क्रीन तक पहुंचना है.''
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं अपनी जर्नी की वजह से हैं. एक्ट्रेस ने बताया,''हां मैंने स्कूल-कॉलेज के दिनों को मिस किया, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी होता है उसके पीछे एक कारण जरुर होता है.
बता दें महिमा टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'रिश्तों का चक्रव्यूह', 'मरियम खान' और 'शुभारंभ' में अभिनय करती देखी गई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 2017 में तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, फिर 2019 में उन्होंने 'जी 5' के फेमस शो 'रंगबाज 2' में काम किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)