Antim The Final Truth Motion Poster Release: फैंस सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म से एक दिलचस्प मोशन पोस्टर को रिलीज करके अपने फैन्स को एक खास तोहफा दिया है. सलमान खान ने खुद को राजवीर के रूप में पेश किया है. सलमान के मोशन पोस्टर में उन्हें पगड़ी वाले अवतार में और उनके चेहरे पर एक तीव्र रूप दिखाया गया है. सलमान खान की ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा.
सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां, सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्टारर फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The final truth) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. खुद सलमान खान ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सलमान खान ने फिल्म अंतिम की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म से जुड़ा एक शॉर्ट वीडियो भी अपलोड किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान एक जाबांज पुलिस वाले के रोल में नज़र आने वाले हैं. ख़बरों की मानें तो यह फिल्म एक्शन से भरपूर रहने वाली हैं. फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ को फिल्ममेकर और सलमान खान के बेहद अच्छे दोस्त महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है. पहले ऐसी ख़बरें थीं कि सलमान खान की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज की जाएगी लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म बकायदा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. आपको बता दें कि फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ एक सुपरहिट मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है.
ये भी पढ़ें: