Anu Aggarwal Birthday: इतनी बदल गईं 'आशिकी गर्ल', एक्सीडेंट के कारण 29 दिन तक कोमा में रहने के कारण याददाश्त गई, अब ऐसे गुजार रही हैं जिंदगी!
Anu Aggarwal Facts: एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने अपनी लाइफ को लेकर बातचीत की थी और कहा था, 1999 में एक एक्सीडेंट होने के बाद मैं कोमा में चली गई थी.
Anu Aggarwal Birthday: बॉलीवुड की आशिकी गर्ल के नाम से मशहूर अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. अनु ने 21 साल की उम्र में फिल्म आशिकी से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने अनु की जिंदगी रातोंरात बदलकर रख दी. लोग उनकी खूबसूरती पर फिदा थे और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों उनके घर के बाहर लाइन में लगे रहते थे लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे अनु की जिंदगी बदल गई.
दरअसल, 1999 में अनु मुंबई में एक खतरनाक कार एक्सीडेंट की शिकार हो गईं. इस एक्सीडेंट में उनकी जान जाते-जाते बची. अनु को बेहद चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अनु ने 29 दिन तक मौत से जिंदगी की जंग लड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अनु को होश आया तो उनकी याददाश्त पूरी तरह जा चुकी थी और उन्हें कुछ याद नहीं था.
अनु का चार साल तक इलाज चला और उसके बाद उनकी याददाश्त कुछ हद तक वापस आई. अब अनु काफी ठीक हैं लेकिन उनकी जिंदगी को दोबारा पटरी पर आने में काफी वक्त लगा. अनु ने योगा और आध्यात्म की शरण में जाकर खुद को ठीक किया और अब वह खुद भी एक योगा टीचर बन चुकी हैं. एक इंटरव्यू में अनु ने अपनी लाइफ को लेकर बातचीत की थी और कहा था, 1999 में एक एक्सीडेंट होने के बाद मैं कोमा में चली गई थी. एक्सीडेंट से पहले मैं एक आश्रम में रहा करती थी जहां मेरा एक आध्यात्मिक नाम था.
एक्सीडेंट के बाद मुझे कुछ याद नहीं था लेकिन अपना आध्यात्मिक नाम याद था. 2001 में मैंने संन्यास ले लिया और अपना सिर मुंडवा लिया. 2006 में मैं दुनिया के सामने आई और लोगों से मिलना जुलना शुरू किया. एक्सीडेंट के बाद मैं लिपस्टिक लगाना भी भूल चुकी थी और मेरी 'बिफोर' और 'आफ्टर' वाली नो मेकअप तस्वीरें हर तरफ छा गईं. मैं शॉक में आ गई.