बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने एंट्री की और अचानक गुमनामी के अंधेरे में खो गईं. इनमें से एक अनु अग्रवाल भी हैं जिन्हें कभी आशिकी गर्ल के नाम से जाना जाता था. आपको बता दें कि अनु ने 21 साल की उम्र में फिल्म आशिकी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के जरिए अनु रातोंरात स्टार बन गई थीं और उन्हें आशिकी गर्ल का टैग दे दिया गया था. लोग उनके घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते थे ताकि उनकी एक झलक दिख जाए और उनका ऑटोग्राफ मिल जाए.
अनु को बॉलीवुड में अपना भविष्य बेहद सुनहरा दिख रहा था लेकिन तभी उनकी ज़िंदगी ने ऐसा टर्न लिया कि उनकी ज़िंदगी बदल गई. 1999 में अनु का एक बेहद खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि अनु को काफी चोटें आईं और फिर वह कोमा में चली गईं. अनु का बचना मुश्किल लग रहा था और वह 29 दिन आईसीयू में एडमिट रहीं. इसके बाद जब उन्हें होश आया तो वह अपननी याददाश्त खो चुकी थीं.
चार साल तक चले इलाज के बाद अनु की स्थिति कुछ हद तक सुधरी और उनकी याददाश्त वापस कुछ आ गई. इस एक्सीडेंट के बाद अनु बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पाईं क्योंकि उनका चेहरा भी काफी हद तक बदल चुका था.
अनु ने फिर आध्यात्म का सहारा लिया और योगा टीचर बन गईं. योगा से उन्हें खुद भी फायदा हुआ और फिर वह गरीब बच्चों को भी योगा सिखाने लगीं.2001 में अनु ने संन्यास ले लिया था और वह अब भी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फ्री में योगा सिखाती हैं.
नोरा फतेही को डांस में टक्कर देती नजर आईं नीतू कपूर, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट...