हर साल बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में बनती हैं, जिनमें से सिर्फ कुछ को ही दर्शक पसंद करते हैं. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो किसी बड़े स्टार की वजह से टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन तो कर लेती हैं मगर बाद में लोग उन्हें भूल जाते हैं. हां मगर, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती हैं बल्कि लोगों के दिलों में भी बस जाती हैं.


ऐसी ही एक शानदार फिल्म हैं 'तुम बिन'. हालांकि निर्देशक अनुभव सिन्हा की इस डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो गए है मगर आज भी ये फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.



फिल्म में सांदली सिन्हा की सादगी और खूबसूरती ने दर्शकों के दिल में घर कर लिया. साथ ही इस फिल्म प्रियांशु चटर्जी, राकेश बापट और हिमांशु मलिक लीड हीरो के रूप में नजर आए थे. हालांकि फिल्म के लीड एक्टर इस फिल्म के बाद से अपने करियर में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए. हालांकि संदली ने इसके बाद 'दस', 'तथास्तु', 'कैश', 'रा-वन', 'तुम बिन-2', 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है मगर बतौर हीरोइन उन्हें सिर्फ इसी फिल्म के लिए जाना जाता है. सभी कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के अलावा, इसके सुपरहिट होने में इसके संगीत ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी, जिन्हें आज भी लोग बड़े शौक से सुनते हैं.





फिल्म के 19 साल पूरे होने की खुशी में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ फिल्में चलती हैं, कुछ नहीं, बहुत कम ऐसी होती हैं, जो लंबे समय तक याद की जाती हैं, मैं भाग्यशाली हूं जो मेरी पहली फिल्म को 19 सालों से लोगों का प्यार मिल रहा है. साल 2001 में इस तारीख ने मेरे जिंदगी में सबकुछ बदल दिया था. धन्यवाद टीम. #तुम बिन'.


अब अनुभव की पोस्ट पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी फिल्म 'तुम बिन' का मशहूर डायलॉग याद दिलाते हुए पोस्ट शेयर किया है कि- 'पता है तुम्हें सहारे की जरूरत नहीं है, मैं बस साथ देने आया हूं.' वहीं तापसी के अलावा कृति खरबंदा ने भी कमेंट में लिखा 'तुम बिन जिया जाए कैसे, कैसे जिया जाए तुम बिन.'