अनूप जलोटा के नाम से हर कोई वाकिफ हैं. उनके भजन लोगों के दिलों को छूते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से भजन सम्राट के रंग ढंग कुछ बदले बदले से हैं. वहीं अब अनूप जलोटा एक नए रंग रूप में नज़र आ रहे हैं. जिसे देख लगता है कि उन पर हनी सिंह और बप्पी लाहरी का रंग चढ़ गया है.
रैपर लुक में दिखे
अनूप जलोटा का अब जो नया लुक वायरल हो रहा है उसमें वो रैपर बने हुए नज़र आ रहे हैं. गले में गोल्डी की मोटी मोटी चेन, सभी उंगलियों में गोल्ड की अंगूठियां, फंकी टीशर्टी और शॉर्ट्स यानि फुल रैपर वाले लुक में अनूप जलोटा बेहद अलग लग रहे हैं. क्या आपको ये लुक जाना पहचाना नहीं लगता. जी हां...जनाब सही सोचा आपने. इन्हें देखकर बप्पी लाहरी और हनी सिंह की ही याद आ रही है.
फिल्म में नज़र आएंगे अनूप जलोटा
वैसे आपको बता दें कि अनूप जलोटा का ये अवतार उनकी आने वाली फिल्म Vo Meri Student Hai में नज़र आने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी रीयल लाइफ स्टूडेंट जसलीन मथारू भी होंगी. इस तस्वीर में भी दोनों एक साथ नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल खत्म हो चुकी है.
बिग बॉस 12 में साथ आए थे नज़र
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी काफी चर्चित जोड़ी रही है. दोनों सबसे पहले बिग बॉस 12 में एक साथ आए थे. इस सीज़न में जोड़ियों को आना था. जिसमें जसलीन मथारू का साथ अनूप जलोटा ने दिया था. तब घर में एंट्री से पहले दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करके हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था और सफाई भी दी थी कि केवल शो के लिए ही उन्होंने ऐसा किया था. वैसे जसलीन अनूप जलोटी का शिष्या हैं. वो उनसे लंबे समय से म्यूज़़िक सीख रही हैं.