मुंबई: गायक और रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी अनूप जलोटा का कहना है कि वह आगामी फिल्म 'सत्य साईं बाबा' में शीर्षक भूमिका के लिए चुने जाने में सफल रहे हैं, क्योंकि वह इस दिवंगत आध्यात्मिक गुरु से भली-भांति परिचित हैं.
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैं 55 साल पहले पहली बार सत्य साईं बाबा से मिला था. लखनऊ में मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी, उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था. उस दौरान उन्होंने मेरे और मेरे पिता के भजनों को सुना और हमें आशीर्वाद दिया. तब से मैं बाबा के संपर्क में रहने लगा. उनसे मिलने के लिए मैं कई बार पुट्टपर्थी में उनके आश्रम भी गया. मैं मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और ऊटी में भी उनसे मिला. मुझे लगता है कि मैं इस किरदार के साथ न्याय करने में सक्षम रहा हूं, क्योंकि मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं. मैं उनके अनुयायियों में से एक है इसलिए मैं जानता हूं कि वह कैसे बैठते हैं, चलते हैं, बोलते हैं, किस तरह से अपने अनुयायियों से बात करते हैं क्योंकि मैं उन्हें सालों से यह सब करते हुए देखा हूं."
गायक ने आगे कहा, जब कभी वह मुझसे मिलते थे, "मुझे छोटे बाबा कहकर बुलाया करते थे. मैंने उनसे पूछा था कि वह मुझे इस नाम से क्यों बुलाया करते हैं, तो उन्होंने कहा था कि एक दिन तुम्हें इस बात का एहसास होगा. अब मुझे समझ में आता है कि वह मुझे छोटे बाबा क्यों कहते थे, क्योंकि शायद मेरी किस्मत में पर्दे पर उनके किरदार को निभाना लिखा था."
सत्य साईं बाबा की जिंदगी पर आधारित यह बायोग्राफी 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू और मराठी में जारी किया जाएगा.
विक्की रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, अरुण बक्शी, सुधीर दलवी और मुस्कान खान जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: शो से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन, तो इमोशनल हो गए सलमान खान, देखें वीडियो
Drugs Case में दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर और बहन गिरफ्तार, गांजा बरामद
ट्विटर पर Taapsee Pannu और Kangana Ranaut का आमना सामना, कंगना के तंज पर बिना नाम लिए दे दिया करारा जवाब
लोग क्यों बुलाने लगे Khesari Lal Yadav ? भोजपुरी सुपरस्टार ने The Kapil Sharma Show में सुनाया नाम से जुड़ा किस्सा