Hum Aapke Hain Kaun Facts: बात 1993 की है. फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Kaun) की शूटिंग जोर शोर से चल रही थी. फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पिता का रोल निभा रहे थे. फिल्म की शूटिंग में एक-दो दिन का गैप था. एक दिन अनुपम खेर डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) के घर डिनर पर गए थे. खाना शुरू हुआ. टेबल पर यश चोपड़ा के साथ उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा भी थीं.
तीनों बातें करते-करते खाना खा रहे थे. तभी पामेला ने अनुपम के चेहरे की एक बात नोटिस की. उन्होंने कहा - अनुपम आपके एक आंख की पलक झपक नहीं रही है. दूसरी, आंख बराबर झपक रही है. अनुपम ने खाना छोड़ा, और अपने चेहरे को चेक करने लगे. वाकई, एक आंख ब्लिंक नहीं कर रही थी. बल्कि, आधे चेहरे पर कोई सेंसेशन नहीं था. फौरन उन्हें समझ आ गया कि ये पैरालिसिस है. खाना छोड़कर सीधे डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने कंफर्म किया, आधे चेहरे को लकवा मार गया है.कुछ समय में अनुपम का मुंह भी टेढ़ा होने लग गया. डॉक्टर ने फुल रेस्ट करने की सलाह दी.
दिक्कत ये थी कि अगले ही दिन हम आपके हैं कौन के अंताक्षरी वाले सीन की शूटिंग होनी थी. जिसे कैंसिल करने पर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या को नुकसान उठाना पड़ता. अनुपम ने अपनी बीमारी की परवाह नहीं की. वो तय समय पर शूटिंग पर पहुंचे, सूरज बड़जात्या और बाकी कलाकारों को अपनी हालत बताई. ज्यादातर लोगों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. लेकिन, अनुपम ने कहा कि अगर सीन में कुछ बदलाव किए जाएं तो वो अभी शूट कर सकते हैं.
अंताक्षरी वाले सीन में पहले उनके लिए एक गाना रखा गया था, लेकिन टेढ़े मुंह के कारण अब वो गाने के लिए लिप सिंकिंग नहीं कर सकते थे. फौरन, इसे बदला गया. दिक्कत थी कि अगर गाना नहीं गा पाएंगे तो फिर करेंगे क्या, अनुपम ने सुझाया कोई शराबी वाला सीन किया जा सकता है जिसमें टेढ़ा मुंह काम कर जाएगा. फिर क्या था, तत्काल उन्हें फिल्म शोले में शराब पीकर टंकी पर चढ़े वीरू वाला सीन दे दिया गया. इस तरह आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो जाने के बाद भी अनुपम ने अपनी शूटिंग पूरी की. इसके बाद इलाज शुरू कराया.
Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात