Anupam Kher on Koo: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुपम खेर ने कू एप पर शुक्रवार को पोस्ट किया है. अनुपम खेर ने मां और भाई के साथ फोटो शेयर की है. अनुपम खेर ने फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा कि बेटे शायद आदमी बन जाएं और बड़े होकर खिलौनों से बाहर आ जाएं लेकिन मां के दिल में वह छोटे बच्चे ही रहते हैं. अनुपम खेर ने मां दुलाई खेर और भाई राजू खेर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. अनुपम खेर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनुपम खेर इस उम्र में भी अपनी मां के लाडले हैं. वह कई बार उनके साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. अनुपम खेर का इन दिनों काफी वेट लॉस हो रहा है. जिसको लेकर उनकी मां दुलारी परेशान हैं. दुलारी खेर ने अनुपम के लिए परेशान होते हुए कहा कि वो हवार जैसे दिखने लगे हैं. हवार यानी सूखी मछली जैसे दिखने लगे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी मां दुलारी खेर उन्हें डांट लगा रहीं थी. मां दुलारी का कहना था कि अनुपम खेर उन्हें दुबले लगने लगे हैं. उनका पेट अंदर चला गया है. गाल धंस गए हैं. अनुपम खेर अपनी मां से सवाल करते हैं कि क्या वह दुबले हो गए हैं जिसपर उनकी मां जवाब देती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनुपम की मां उनके लगातार वेट लॉस से परेशान होकर कहती हैं कि वह हवार जैसे दिखते हैं. अनुपम फिर पूछते हैं कि मैं हवार जैसा दिखता हूं? यानी सूखी हुई मछली? इसपर मां मुंह बनाते हुए कहती हैं कि हां. सोशल मीडिया पर मां-बेटे के इस प्यार को काफी पंसद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अनुपम काफी एक्टिव रहते हैं. उनके कू एप पर कई पोस्ट लगातार आते रहते हैं.