Anupam Kher ने किया अपनी 526वीं फिल्म का एलान, Retirement पर बोलें- अभी तो मुझे...!
Anupam Kher Doing 526th Film: अनुपम खेर की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. 67 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में उनकी इतनी व्यस्तता काबिल-ए-तारीफ है. रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने खुलकर बात की है.
Anupam Kher Opens Up Retirement: फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो समय से पहले ही पर्दे से गायब हैं तो कई ऐसे भी हैं जो सामान्यत: रिटायरमेंट की समय सीमा पार होने के बावजूद काम में बिजी हैं. इनमें जानेमाने अभिनेता अनुमप खेर (Anupam Kher) भी शामिल हैं, जो फिलहाल इस वक्त वीके प्रकाश की फिल्म ‘कागज’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह उनकी 526वीं फिल्म होंगी. इसकी जानकारी होने उन्होंने अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ साझा की है.
अनुपम की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है और 67 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में उनकी इतनी व्यस्तता काबिल-ए-तारीफ है. उनके दमदार अभिनय के कायल तो हम सभी हैं. आजकल वह अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं.
20-25 साल और करना है काम
अनुपम अभी भी रिटारयमेंट लेने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं. उनका तो यह कहना है कि अभी उनका 20-25 साल तक और काम करना बाकि है. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में अनुपम ने कहा कि उम्र बस एक नंबर है. सब कुछ संभव है. आपको सिर्फ डिसिप्लिन में रहने और फोकस बनाए रखने की जरूरत है. इसलिए उन्होंने फिटनेस पर काम करने का फैसला किया.
यंगस्टर्स से रखते हैं कॉम्पिटिशन
अनुपम ने आगे कहा कि उनकी प्रतिस्पर्धा उनकी उम्र के लोगों से नहीं बल्कि यंगस्टर्स से है. उनका मानना है कि वह अभी अपने करियर के आधे रास्ते तक पहुंचे हैं और अभी पूरा सफर करना बाकि है.
ये कई फिल्में हैं पाइपलाइन में
अनुपम (Anupam Kher) ने आगे बताया कि उन्होंने 28 साल की उम्र में 65 साल के शख्स का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अनुपम ने हाल ही में ‘ऊंचाई’ की शूटिंग पूरी की है. इसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वह ‘सिग्नेचर’ में भी काम कर रहे हैं. इसमें महिमा चौधरी भी होंगी और अब अनुपम ने अपनी 526वीं फिल्म की घोषणा भी कर दी है. हाल ही में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स‘ में उनकी काम हर किसी ने सराहना की थी.
यह भी पढ़ें: Choti Bahu बन इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल, खुद की शादी बचाने के लिए करना पड़ा मुश्किलों का सामना