Anupam Kher ने Kapil Sharma Show शो पर किया था खुलासा, पत्नी Kirron Kher से दूर रहकर क्यों एक्टर को मिलता है सुकुन
The Kapil Sharma Show: जब आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं तो आप-आपके पार्टनर के बीच में कितनी भी दूरियां आ जाए, प्यार खत्म नहीं होता.हालांकि कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे एक्टर ने किया मजेदार खुलासा.
![Anupam Kher ने Kapil Sharma Show शो पर किया था खुलासा, पत्नी Kirron Kher से दूर रहकर क्यों एक्टर को मिलता है सुकुन Anupam Kher revealed about how he feels happy when kirron kher is not arround? actor made everyone laugh in kapil sharma show Anupam Kher ने Kapil Sharma Show शो पर किया था खुलासा, पत्नी Kirron Kher से दूर रहकर क्यों एक्टर को मिलता है सुकुन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/4a78a9e7dc6c88cce158ebe0648235ad_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे कलाकार है जिन्होंने हीरो कम और बाकी सारे किरदारों के रुप में काम ज्यादा किया हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं टैलेंटेड एक्टर और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके अनुपम खेर (Anupam Kher) की. जो एक शानदार एक्टर होने के साथ साथ एक कमाल के बेटे, पति और पिता हैं. अनुपम खेर और किरण (Kirron Kher) की वैसे तो दूसरी शादी हैं, लेकिन दोनों 1985 से लेकर अब तक खुशहाल जिंदगी जी रहें हैं.
जब आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं तो आप और आपके पार्टनर के बीच में कितनी भी दूरियां आ जाए, प्यार खत्म नहीं होता. कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में जहां अनुपम खेर अपने परिवार के साथ मुंबई में थे, वहीं बीजेपी पार्टी की राजनेता और उनकी पत्नि किरण खेर चंडीगढ़ में थीं. दोनों ही पति पत्नि अपने अपने प्रोफेशन में बिजी रहते हैं. ऐसे में कपिल शर्मा ने अपने शो में गेस्ट के तौर पर आए अनुपम खेर से इसी मुद्दे पर सवाल कर दिया था.
उन्होंने अनुपम खेर से पूछा, ''लॉकडाउन में सर आप या तो मुंबई थे या फिर अमेरिका. किरण खेर जी भी चंडीगढ़ में थीं, तो शादी के इतने सालों बाद भी बैचलर लाइफ जीकर आपको कैसा लगता है?''
कभी पड़ी गाली तो कभी पड़ी मार...Ranbir Kapoor यूं ही नहीं बनें सुपरस्टार, एक्टर ने सुनाया किस्सा
इस मजेदार सवाल के जवाब में अनुपम खेर का जवाब और भी ज्यादा मजेदार था, एक्टर ने अपनी पत्नि की कुछ आदतों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके ना रहते हुए उन्हें सुकुन मिलता हैं.
वो कहते हैं, ''किरण की कुछ आदते हैं, लाइट बंद होनी चाहिए, कमरें का दरवाजा ऐसे लॉक रहना चाहिए, चाय का कप रखा कि नहीं...तो वो जब नहीं होती हैं तो उन चीजों में थोड़ा सुकुन जरूर मिलता हैं.'' ये बात सुनकर कपिल शर्मा शो में मौजूद ऑडिएंस भी ठहाके लगाने लगती हैं.
किरण-अनुपम को किस्मत ने मिलाया
किरण और अनुपम की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. वहां दोनों चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे हालांकि इसके बाद दोनों की जिंदगी में पार्टनर्स की एंट्री होती हैं, किरण अपने बिजनेसमैन पति के साथ एक बच्चे की मां भी बनती हैं. फिर वक्त करवट बदलता है, अनुपम-किरण दोनों की नाखुश शादी टूट जाती है और फिर अनुपम खुद किरण को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं. आज ये कपल अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)