भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. आज सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू की मुहीम प्रधानमंत्री मोदी ने चलाई है, जिसका पूरे देश में समर्थन किया जा रहा है. लोगों को सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक घर में ही रहने की रिक्वेस्ट की गई है, जिसका लोग पालन करते भी नजर आ रहे हैं.


सरकार लगातार इस महामारी के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. कोरोना से बचाव के लिए कई फिल्मी हस्तियों को खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है.


दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जो शनिवार को न्यूयॉर्क से भारत वापस आए हैं, उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "चार महीने के बाद आखिरकार न्यूयॉर्क से मुंबई आया. यह देखकर खुशी हुई कि कितनी सख्ती, लेकिन विनम्रता के साथ हमारे अधिकारी कोरोना से निपट रहे हैं। संकट से कैसे निपटना चाहिए, भारत सच में एक उदाहरण पेश कर रहा है. लोगों और अधिकारियों पर गर्व है."






इसके साथ ही खेर ने मुंबई हवाईअड्डे का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अधिकारी किस तरह एहतियात बरतते हुए जांच कर रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में कुल 315 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार शाम तक भारत में कुल 236 कोरोना के मरीज थे लेकिन अगले ही दिन यानी शनिवार को यह बढ़कर 315 हो गए.


इन 315 कोरोना मरीजों में 39 विदेशी मूल के नागरिक हैं. राहत की बात ये है कि इसमें 23 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ये बीमारी भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां 63 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.


वहीं केरल में 40, उत्तर प्रदेश में 24, दिल्ली में 26, तेलंगाना में 21, राजस्थान में 17, हरियाणा में 17, पंजाब में 13 और कर्नाटक में 15 मामले सामने आए है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो पुडुचेरी में 1, लद्दाख में 13, जम्मू कश्मीर में 4 और चंडीगढ़ में 1 मामला सामने आया है.