Anupam Kher Workout Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी एक शर्टलेस वीडियो क्लिप साझा की. फैन्स उनकी फिटनेस से हैरान रह गए हैं. उन्होंने शोल्डर प्रेस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘एक तरह से आत्मविश्वास एक मसल की तरह होता है. जितना अधिक आप इसका उपयोग करते हैं. ये उतना ही मजबूत होता जाता है.’ वर्कआउट वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया है. एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए सीनियर सिटीजन बाहुबली कहा. एक फैन ने कहा, ये देखने के बाद मैं पंप हो गया.’






अनुपम इन दिनों अमेरिका में शिव शास्त्री बलबोआ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म जिसे 'अमेरिका के एक छोटे से शहर में एक भारतीय के जीवित रहने की कहानी दिखाई देगी. इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता भी हैं. ये उनकी 519वीं फिल्म है. हाल ही में उन्होंने सेट से पर्दे के पीछे की फोटो साझा कीं है. जिसमें उन्होंने पतलून के साथ एक चेक शर्ट और एक काउबॉय टोपी पहनी थी. फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ को खत्म करने के बाद अनुपम अमेरिका के चुनिंदा शहरों के दौरे पर जिंदगी का सफर नामक शो के साथ जाएंगे. अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं.


अनुपम खेर ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. उनकी एक्टिंग फैन्स को खूब पसंद आती है. आज भी इंडस्ट्री में उनके लाखों फैन्स हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स की कमी नही है. अक्सर वो फैन्स के साथ अपने फोटो शेयर करते रहते हैं.


Anupam Kher ने अपनी आने वाली फिल्म Shiv Shastri Balboa के पोस्टर किए शेयर, एक्ट्रेस Neena Gupta भी होंगी साथ