भीख मांगने वाली बच्ची ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, Anupam Kher हो गए फैन, अब स्कूल जाने का करेंगे बंदोबस्त
Anupam Kher Inspired Fans: नेपाल पहुंचे अनुपम खेर को एक ऐसी बच्ची मिली, जो भीख मांग रही थी लेकिन उसकी इंग्लिश आम लोगों से अच्छी थी.
Anupam Kher Inspired Fans: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते हैं. इसमें सबसे ज्यादा कटेंट तो उनकी मां दुलारी के साथ होता हैं. इस समय एक्टर अपनी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए नेपाल (Nepal) में मौजूद हैं. लेकिन यहां बिजी रहते हुए भी अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो एक भीख मांगती बच्ची का है. जो काठमांडु में मंदिर के बाहर राह चलते लोगों से भीख मांगती हैं. लेकिन इस बच्ची की एक खासियत थी जिसके चलते अनुपम खेर उनकी वीडियो शेयर करने पर मजबूर हो गए.
View this post on Instagram
दरअसल जब बच्ची अनुपम खेर से पैसे मांग रही थी तब वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगी. ये देखकर अनुपम ने उससे पूछा भी क्या वो स्कूल जाती हैं. उसे इतनी अच्छी अंग्रेजी कहां से आई. तब बच्ची ने कहा कि वो कभी स्कूल नहीं गई. क्योंकि उसका परिवार गरीब हैं. उसे पेट पालने के लिए भीख मांगनी पड़ती हैं.
अनुपम खेर ने बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- '' मैं काठमांडू के एक मंदिर के बाहर आरती से मिला! वो राजस्थान की रहने वाली है. उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने को बोला. इसके बाद वो मुझसे फ्लूएंट इंग्लिश में बात करने लगी. मैं पढ़ाई के लिए उसका पैशन देखकर हैरान था. ये रही हमारी बातचीत! अनुपम खेर फाउंडेशन इसके एजुकेशन की जिम्मेदारी लेगा. जय हो!'
View this post on Instagram
खैर अनुपम खैर की इस पहल की हर किसी ने सराहना की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी देखते ही देखते वायरल हो रहा है.