मुंबई: कश्मीरी पंडितों पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' में अहम भूमिका निभा रहे अनुपम खेर अब खुद 90 के दशक में कश्मीरों पंडितों के पलायन पर एक फिल्म बनाएंगे. इस बात का ऐलान खुद अनुपम खेर ने अनुष्का धर की किताब 'NH44: टेक मी होम' के लॉन्च के मौके पर किया.


'NH44: टेक मी होम' 16 साल की लेखिका अनुष्का धर के जरिए 1990  में कश्मीरों पंडितों की बदहाली और पलायन पर‌ आधारित अंग्रेजी किताब है. मुंबई के एक पांच सितारा होटल में आज इस किताब के विमोचन के मौके पर मौजूद अनुपम खेर ने 16 साल की कम उम्र में कश्मीरों पंडितों को किताब के जरिए दुनिया के‌‌ सामने लाने‌ के लिए अनुष्का धर की खूब तारीफ की. बाद में अनुपम खेर ने इस बात का ऐलान कर‌ दिया है कि वे इस किताब पर एक फिल्म बनाएंगे.


बनाएंगे फिल्म


'NH44: टेक मी होम' की प्रस्तावना खुद अनुपम खेर ने लिखी है. उन्होंने कहा, 'विमोचक पर आने से पहले मैंने नहीं सोचा था कि मैं इस किताब पर एक फिल्म बनाऊंगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि कश्मीर में जो कुछ भी पंडितों के साथ हुआ, उसकी कहानी सबको बतानी बहुत जरूरी है और यही वजह है कि मैंने इस पर फिल्म बनाने के बारे में सोचा.'


अनुपम खेर ने कहा, 'अनुष्का की किताब में कश्मीरों पंडितों के लिए जताई गई सहानुभूति और कश्मीरी पंडितों की समस्या को लेकर उनके जुनून से वे काफी प्रभावित हुए. इस कम उम्र में जब लड़कियां खिलौनों से खेलती हैं, अपने सजने-संवरने पर ध्यान देती हैं, तब अनुष्का ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को सबके सामने लाने के बारे में सोचा, जो बहुत काबिल-ए-तारीफ बात है.'


मां को कश्मीर वापस ले जाने की ख्वाहिश


अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीरों पंडितों के साथ इस कदर ज्यादती होने के बावजूद भी पंडितों ने न तो कभी बंदूकें उठाईं और न ही किसी तरह के आतंकवादी गतिविधियों में हिस्सा लिया. उन्होंने हमेशा बस उम्मीद का दामन थामे रखा कि एक दिन उन्हें अपने घर वापस जाने का मौका मिलेगा.' शिमला में जन्मे और वहीं पले-बढ़े अनुपम खेर ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि वे एक दिन अपनी मां को कश्मीर वापस लें जाएं.


अनुपम खेर ने उम्मीद जताई कि वो दिन जरूर आएगा जब सभी कश्मीरी पंडितों को अपने घर लौटने का मौका मिलेगा. अनुपम खेर ने‌ कहा कि पंडितों का जख्म कुछ ऐसा है कि उसे हमेशा कुरेदते रहना चाहिए ताकि उस जख्म में होने वाले दर्द का एहसास दुनिया को होता रहे. 'NH44: टेक मी होम' के विमोचन‌ के मौके पर निर्देशक अशोक पंडित भी मौजूद थे जो कश्मीरी पंडितों के पलायन पर फिल्म 'शीन' बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें: बीएमसी की इस मुहिम से जुड़े अनुपम खेर, फैंस से की ये खास अपील