तोषू को छोड़ देवर समर के संग रोमांटिक हुईं किंजल, क्या जल्द ही Anupama को छोड़ने वाली हैं Nidhi Jha?
Anupama: अनुपमा की किंजल इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही वो शो को अलविदा कहने वाली हैं. इसी बीच निधि की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Nidhi Shah And Paras Kalnawat Romantic Photo: अनुपमा (Anupama) इन दिनों स्टार प्लस (Star Plus) का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है. इस शो में किंजल की भूमिका में नजर आ रहीं निधि शाह (Nidhi Shah) खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. क्योंकि काफी समय से ये खबर आ रही है कि जल्द ही अनुपमा (Anupama) से निधि शाह (Nidhi Shah) विदा लेने वाली हैं. अब सोशल मीडिया पर निधि शाह (Nidhi Shah Latest Photo) की एक लेटेस्ट फोटोशूट की झलक देखने को मिल रही है.लेटेस्ट फोटोशूट में निधि शाह (Nidhi Shah) किसी और के संग नहीं बल्कि अपने ऑन स्क्रीन देवर के संग रोमांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल लेटेस्ट फोटो में निधि शाह (Nidhi Shah) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) की जोड़ी दिखाई दे रही है, सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है.
लेटेस्ट तस्वीरों में समर और किंजल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस जमकर इन तस्वीरों पर कॉमेंट की बौछार कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि क्या किंजल का ये अंदाज अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में निधि शाह के कैरेक्टर को खत्म करने के लिए मेकर्स शो में एक नया मोड़ लेकर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Nidhi Jha के साथ इश्क फरमाते दिखे प्रदीप पांडे, एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार गए फैंस
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जल्द ही अनुपमा (Anupama) में किंजल का एक्सीडेंट हो जाएगा. किंजल के बच्चे को डॉक्टर बचा लेंगे. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी किंजल (Kinjal) की जान नहीं बच पाएगी. उसके बाद किंजल के बच्चे को अनुपमा (Anupama) ही संभालती हुई नजर आएगी. वहीं से अनुज कपाडिया (Anuj Kapadia) और अनुपमा (Anupama) के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाएगी. अनुपमा (Anupama) और शाह परिवार के सदस्यों की जिंदगी कुल मिलाकर वीरान सी होने वाली है.
ये भी पढ़ें:- Aadesh Shrivastava's Biopic: सिंगर आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक का पोस्टर रिलीज, बेटा निभा रहा फिल्म में उनका किरदार