अनुपमा फेम पारस कलनावत पर होली के दिन टूटा दुखों का पहाड़, पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत
स्टार पल्स के शो अनुपमा में समर का किरदार निभा रहे एक्टर पारस कलनावत के पिता का आज यानि शनिवार को निधन हो गया है. इस हादसे के वक्त पारस अपने शो की शूटिंग कर रहे थे.
खबरों के अनुसार शनिवार को जब पारस अपने शो की शूटिंग करने पहुंचे तभी उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से अचानक से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पारस के पिता किसी काम से घर से बाहर निकले थे,और लिफ्ट में पहुंचते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस बात की जानकारी तुरंत पारस को भी दी गई. और शो की टीम के एक सदस्य ने उन्हें अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचाया. वहां डाक्टरों ने पारस के पिता को मृत घोषित कर दिया.
पारस के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत
दूसरी तरफ पारस के पिता की मौत की खबर सुनते ही अनुपमां की मेन लीड रुपाली गांगुली और सुंधाशु पांडे के साथ-साथ पूरी कास्ट अस्पताल पहुंच गई. वहीं पारस के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया कि, उन्हें उनकी मां का फोन आया, जो फोन पर बहुत रो रही थी. उन्होंने पारस को बताया कि उनके पिता लिफ्ट में अचानक गिर गए है. और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. खबर सुनते ही पारस भी तुरंत अस्पताल के निकल पड़े. फिलहाल शो की शूटिंग कुछ वक्त के लिए बंद कर दी गई है.
पारस को भी फरवरी में हुआ था कोरोना
बता दें कि इससे पहले पारस फरवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.इसी के चलते उन्होंने कई दिन शो से ब्रेक लेना पड़ा था. तब उनके पिता का भी टेस्ट करवाया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसी मामले पर पारस ने कहा था कि, शुक्र है, मेरे पापा नेगेटिव है.क्योंकि उनको डायबिटीज बताते चलें कि अनुपमां में इस वक्त होली का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
एक्ट्रेस श्रिया का बड़ा दावा, बोलीं- सुना है हीरो की सैलरी के बराबर होता है पूरी फिल्म का बजट