टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली यूं तो छोटे पर्दे की पुरानी अदाकारा हैं, लेकिन लंबे समय से वो अपने सुपरिहट सीरियल 'अनुपमा' को लेकर चर्चा में हैं. अनुपमा के किरदार में रुपाली को लोग काफी पसंद करते हैं, और शो का हर दिन का अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. रुपाली के अलावा शो का एक और किरदार है जो काफी चर्चा में रहता है वो है गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं.
दोनों के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. उन वीडियोज़ में रुपाली और गौरव कभी एक दूसरे को छेड़ते दिखते हैं, तो कभी रोमांस करते. अब हाल ही में दोनों का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे में खोए हुए नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को रुपाली और गौरव दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पर्पल कलर के सूट में जहां रूपाली प्यारी लग रही हैं, तो वहीं ग्रेश शर्ट और ट्राउजर में गौरव काफी कूल लग रहे हैं. दोनों 'जलेबी' फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग 'पल एक पल' पर कपल डांस कर रहे हैं. 'अनुपमा' और 'अनुज' के फैंस को उनका ये रोमांटिक वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है और लोग उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
आपको बता दें कि 'अनुपमा' जब से शुरू हुआ है तभी से ऑडियन्स को एंटरटेन कर रहा है. शो में आ रहा हर ट्विस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आता है. इतना ही नहीं टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट में भी ये शो हमेशा टॉप पर रहता है. अनुपमा रुपाली और गौरव के बीच जो केमिस्ट्री दिखाई जाती है वो दर्शकों को बहुत पसंद आती है. शो में चाहें कितना भी ड्रामा चल रहा हो मगर अनुज और अनुपमा का रोमांस दिखा दिया जाता है जिसे देखकर उनके फैंस का दिन बन जाता है.
'मेरी लाइफ में जो ठप्पा लगा है उसे आजतक सह रही हूं, तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी'
पति गौतम संग हॉलीडे पर हैं काजल अग्रवाल, प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करते हुए दिखाया अपना कूल अंदाज