Anupamaa: अनुपमा स्टार प्लस का सबसे ज्यादा रेटिंग देने वाला सीरियल है. अनुपमा के आने एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनुज कपाड़िया शाह फैमली के सामने अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करेगा. अनुज और अनुपमा को इसके बाद शाह परिवार का बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. वनराज शाह अपने तानों से अनुज कपाड़िया को उकसाएगा जिसके बाद अनुज अपना कंट्रोल खो देगा. वहीं अनुज इसके बाद पूरे परिवार के सामने अपने दिल की बात बोल देगा. अनुज के सच बोलने के बाद वनराज शाह उसका गला पकड़ लेगा. इसके बाद अनुज चिल्लाते हुए कहेगा कि वह हमेशा से अनुपमा से प्यार करता था. 


अनुपमा के दिवाली स्पेशल एपिसोड में बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है. दिवाली के पटाखे अनुपमा सीरियल में जबरदस्त फूटेंगे. अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो में अनुज कपाड़िया अपने प्यार का इजहार अनुपमा समेत पूरे परिवार के सामने दिख रहे हैं. वहीं इसके बाद बा, वनराज और काव्या क्या हरकत करते हैं यह एपिसोड में दिखाया जाएगा. 






अनुपमा ने हाल ही में अपना ससुराल छोड़ दिया है और वह नए घर की तलाश में जुट गई है. अनुपमा के घर छोड़ने के बाद भी काव्या और वनराज को शांति नहीं मिल रही है. काव्या लगातार बा को भड़काने में लगी रहती है. अब काव्या चाहती है कि जो अनुपमा का घर में हिस्सा था वह भी उससे छीन लिया जाए. इसी को लेकर वह वनराज की मां यानी लीला शाह को भड़काने में लगी है. इतना ही नहीं काव्या वकील से मिलकर घर के नए कागज भी बनवा लाती है और अनुपमा को अपना हिस्सा वापस करने के लिए कहती है. दिवाली स्पेशल वीक में अनुपमा सीरियल कई नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ाने के लिए नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि अनुपमा टीवी रेटिंग्स में हमेशा टॉप 3 में रहता है. 


ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दीवाली की सफाई करते-करते जेठालाल हुए बेहाल, रोशन भाभी आईं तो छिपाया मुंह! 


Kajol ने बताई Shahrukh Khan को बर्थडे विश ना करने की असल वजह, जानकर आपको भी आ जाएगा प्यार