TV Actors Fight: स्क्रीन पर बरसाते हैं प्यार लेकिन असल में टीवी की इन जोड़ियों का आपस में रहा है 36 का आंकड़ा
अनुपमा(Anupamaa) और वनराज(Vanraj) की रील लाइफ तो आप सब जानते ही हैं. दोनों की जिंदगियों में क्या उथल पुथल मचली रहती है. लेकिन इनकी रीयल लाइफ में भी इन दिनों सब ठीक ठाक नहीं है. इस जोड़ी के अलावा पहले भी कई ऑन स्क्रीन हिट कपल के बीच खटपट की खबरें आ चुकी हैं.
![TV Actors Fight: स्क्रीन पर बरसाते हैं प्यार लेकिन असल में टीवी की इन जोड़ियों का आपस में रहा है 36 का आंकड़ा Anupamaa fame Rupali Ganguly Sudhanshu Pandey to Hina Khan Karan Mehra these celebs were not in good terms of talking TV Actors Fight: स्क्रीन पर बरसाते हैं प्यार लेकिन असल में टीवी की इन जोड़ियों का आपस में रहा है 36 का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/43f90c5369f198fe8d09a455ba3a8d84_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों अनुपमा सीरियल(Anupamaa Serial) की लीड कास्ट रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे(Sudhanshu Pandey) के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने सोशल मीडिया से लेकर सेट तक दूरियां बना ली हैं. वैसे इससे पहले भी कई बार छोटे पर्दे की हिट जोड़ियों के बीच विवाद की खबरें आ चुकी हैं. अक्षरा - नैतिक से लेकर संध्या - सूरज तक जैसी टीवी की सुपरहिट जोड़ियों के नाम शामिल है.
Anupamaa और Vanraj
अनुपमा और वनराज की रील लाइफ तो आप सब जानते ही हैं. दोनों की जिंदगियों में क्या उथल पुथल मचली रहती है. लेकिन इनकी रीयल लाइफ में भी इन दिनों सब ठीक ठाक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे केवल अपने शॉट के दौरान ही एक दूसरे से बात करते हैं.
Ishita और Raman
ये है मोहब्बतें की लीड कास्ट की ऑन स्क्रीन मोहब्बतें तो आपने देखी है. हर कपल चाहता है कि उनके बीच भी रमन और ईशिता जैसा प्यार हो. लेकिन कहा जाता है कि रीयल लाइफ में ये दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते थे. दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के बीच विवाद रहा है.
Shiv और Anandi
सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधू में जब नजर आए तो उनकी प्यारी सी मुस्कान पर हर कोई फिदा हो गया था. वही उनके साथ ऑन स्क्रीन नजर आईं तोरल रसपुत्रा खूब पसंद की गई और ये जोड़ी हिट हो गई. लेकिन दोनों के बीच तकरार का आलम ये था कि दोनों एक साथ रिहर्सल तक करना पसंद नहीं करते थे.
Shiv और Parvati
मोहित रैना और सोनारिका भदौरिया ने देवो के देव महादेव में शिव पार्वती का रोल निभाया था. और लोगों ने इनमें सच के शिव और पार्वती को देखा. लेकिन असल जिंदगी में दोनों के बीच कुछ खास बॉन्डिंग नहीं थी.
Akshara और Naitik
अक्षरा और नैतिक को इंडियन टेलीविजन की सुपरहिट जोड़ी माना जाता है जिनके प्यार और बलिदान के किस्सों के बारे में हम क्या कहें. लेकिन सेट पर दोनों के बीच तनावपूर्ण माहौल था यहां तक कि दोनों बात तक नहीं करते थे और एक दूसरे से कटे कटे रहते थे.
Suraj और Sandhya
टीवी के सूरज और संध्या मानो दिया और बाती की जोड़ी लेकिन दिया और बाती फेम दीपिका सिंह और अनस राशिद के बीच सेट पर बात नहीं होती थी वो केवल काम से काम रखते थे और शूट हो जाने के बाद दोनों का आपस में कोई कॉन्टेक्ट नहीं होता था.
ये भी पढ़ेंः तो इस वजह से बॉलीवुड की पार्टियों में नहीं जाते Akshay Kumar, वजह जानकर बदल जाएगी 'खिलाड़ी' को लेकर आपकी राय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)