Throwback Photo: मिलिए 'अनुपमा' फेम Sudhanshu Pandey की पत्नी Mona Pandey से, शादी की सालगिरह पर शेयर की तस्वीर
Sudhanshu Pandey Wife Mona Pandey: अनुपमा फेम अभिनेता सुधांशु पांडे आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी मोना पांडे के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
![Throwback Photo: मिलिए 'अनुपमा' फेम Sudhanshu Pandey की पत्नी Mona Pandey से, शादी की सालगिरह पर शेयर की तस्वीर anupamaa fame vanraj aka sudhanshu pandey real life wife mona pandey Throwback Photo: मिलिए 'अनुपमा' फेम Sudhanshu Pandey की पत्नी Mona Pandey से, शादी की सालगिरह पर शेयर की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/b16ab074d738c5cf4f244156989128ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudhanshu Pandey Wife Mona Pandey: पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपलुर हो चुके अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी मोना पांडे (Mona Pandey) के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दोनों एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ सुधांशु ने अपनी पत्नी को उनका हमेशा साथ देने के लिए थैंक्स कहा और बताया कि मां के बाद वो उन्हें अपनी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ मानते हैं.
सुधांशु पांडे ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है जबकि उनकी पत्नी सुर्ख लाल रंग के सूट-दुपट्टे में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी भी लगाई है और अपने बालों को खोला हुआ है. दोनों के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिग दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सुधांशु ने लिखा. उस महिला के लिए जो मेरी मां के बाद मेरे जीवन की सबसे बड़ा आशीर्वाद, प्रेरणा रही, मेरी जिन्दगी को बैलेंस करने के लिए मेरी पत्नी मोना का धन्यवाद. हर बात के लिए थैंक्स मोना, मेरे लिए होने और जहां तक मैं पहुंचा हूं उसके लिए धन्यवाद.मेरे दोनों बच्चों की परवरिश के लिए धन्यवाद और मुझे एक परिवार देने के लिए धन्यवाद.
सुधांशु पांडे और मोना की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. पहली बार जब सुधांशु मोना से मिले थे तो वो किसी और को डेट कर रहे थे. पहली मुलाकात के बीच दोनों में चेकपेमेंट को लेकर काफी बहस भी हो गई थी. लेकिन इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 22 साल की उम्र में सुधांशु ने मोना से शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम निर्वाण और विवान है.
ये भी पढ़े-
एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम
क्या Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora ने लिए थे 15 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस ने बताई थी सच्चाई?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)