Anupamaa Serial: अनुपमा को पता लगी अनुज कपाड़िया की Feelings, काव्या ने रची शाह परिवार का घर छीनने की साजिश
Anupamaa: अनुपमा सीरियल में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुपमा को जल्द ही अनुज कपाड़िया की फीलिंग्स के बारे में पता चलने वाला है.
![Anupamaa Serial: अनुपमा को पता लगी अनुज कपाड़िया की Feelings, काव्या ने रची शाह परिवार का घर छीनने की साजिश Anupamaa gets to know anuj kapadia love feelings kavya plans to take over Shah house calls it kavya ka ghar Anupamaa Serial: अनुपमा को पता लगी अनुज कपाड़िया की Feelings, काव्या ने रची शाह परिवार का घर छीनने की साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/cc9ce5aab8c20db1970deb365aecc4f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल टीवी रेटिंग्स में जमकर धमाल कर रहा है. अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद से हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा से 26 साल से प्यार करते आ रहे अनुज जल्द ही अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए नजर आएंगे. अनुपमा को जैसे ही अनुज की फीलिंग्स का पता चलेगा वह बड़ा फैसला लेगी. शाह परिवार में भी इस बात को लेकर काफी ड्रामा होगा. अनुज कपाड़िया के फीलिंग्स बाहर आने के बाद वनराज शाह, काव्या और बा जमकर अनुपमा को ताने मारते दिखेंगे. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा अपना नया घर ले लेती हैं और दीवाली पर गृह प्रवेश करती हैं. वहीं काव्या पूरे परिवार को भड़का कर शाह हाउस को अपने नाम पर करवाने में लगी है.
काव्या ने पहले बा को अनुपमा के खिलाफ भड़काया और फिर उनके जरिए घर के पेपर्स पर अनुपमा के साइन ले लिए. वहीं अब काव्या ने बापू जी को बहू और उसके हकों के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है. बापूजी को ब्लैकमेल करने के साथ ही आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी बहन डोली से भी घर के पेपर्स भी साइन करा लेगा. इसके बाद काव्या शाह हाउस को अपने नाम करा लेगी. काव्या फिलहाल शाह हाउस को अपने कब्जे में करने के प्लान बना रही है.
View this post on Instagram
अनुपमा के घर को काव्या अपना घर बनाना चाहती है. काव्या को नेगेटिव रोल में दिखाया गया है. काव्या को वनराज की फैमली से कोई लेना-देना नहीं है. वो बस घर अपने कब्जे में कर उसपर राज करने के सपने देख रही है. काव्या की इस चाल को घर का कोई सदस्य नहीं समझ पा रहा है. वहीं वनराज अपने घमंड और अनुपमा -अनुज से जलने के चक्कर में काव्या का हर कहना मानता चला जा रहा है. काव्या घर के दरवाजे पर अपने नाम की नेमप्लेट का सपना लेते हुए घर के सभी लोगों का अलग तरीके से ब्रेनवॉश कर रही हैं. दीवाली स्पेशल वीक में अनुपमा में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में कई धमाके देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Sidharth Shukla के साथ हो गया था ब्रेकअप? अफवाहों पर एक्ट्रेस Shehnaaz Gill ने दिया ये जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)