Anupamaa Upcoming Episode: अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री ! काव्या के साथ मिलकर करेगी अनुपमा का जीना मुश्किल
Anupama Serial: 'अनुपमा' सीरियल में जल्द ही नई एंट्री देखने को मिलने वाली है. अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड के आने से अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर से मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होगा.
Anupamaa Upcoming Serial Update: 'अनुपमा' सीरियल अपने ही टीआरपी के रिकॉर्ड्स तोड़ने में लगा है. ऐसे में अनुपमा के फैंस की उम्मीदें भी लगातार बढ़ रही हैं. अनुपमा की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही उसमें एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री दिखाई जाएगी जिसके बाद एक बार फिर से अनु की जिंदगी में लव ट्राइएंगल बन जाएगा. अनुपमा को परेशान करने के लिए काव्या भी अनुज की गर्लफ्रेंड का साथ देती दिखाई देगी. अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में बा-बापूजी की शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन चल रहा होगा जिस बीच अनुज के फोन पर एक कॉल आएगा. अनुज उसे देखकर परेशान हो जाएगा.
अनुज का बदलेगा रवैया
अनुपमा एक बार फिर से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के बारे में सोच ही रही होती है कि एक नया धमाका होता दिखेगा. अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होते ही उसका रवैया अनु के लिए बदलता हुआ दिखेगा. अनुज के बदले रवैए को देखकर अनुपमा परेशान हो जाएगी. वहीं वनराज अब सिर्फ कामयाबी हासिल करना चाहता है.
सीरियल में वनराज एक फोन पर पार्सल के बारे में बात करता दिखाई देगा. वनराज के हाव-भाव से लगता तो नहीं है कि वह किसी सही काम के रास्ते पर जा रहा है. जिसे देखकर अनुपमा को थोड़ी चिंता होगी. अनुपमा की जिंदगी में फिलहाल जो तूफान आने वाला है उसको लेकर दर्शकों में बैचेनी हो गई है.
काव्या बदला लेगी
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में साथ ही देखने को मिलेगा कि काव्या अनु से बदला लेने के लिए नया ड्रामा करने लगेगी. बा-बापूजी की फैमली फोटो के दौरान वनराज अनु के कंधे पर हाथ रख देगा. जिसे देखकर काव्या जल भुन जाएगी. काव्या अनु को खींचते हुए कहेगी कि जैसे उसने पारितोश की शादी में किया था. वही वह करेगी. काव्या के इस बर्ताव के बाद वनराज अपना गुस्सा काबू कैसे करेगा ये नए एपिसोड में ही देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Upcoming Movies and Web Series: Aarya 2 से लेकर Atrangi Re तक इस दिसंबर मनोरंजन की मिलेगी डबल डोज, जानें रिलीज डेट