Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में अनुपमा की कहानी फैंस को बहुत पसंद आती है जिसकी वजह से वह इसे रोज देखना पसंद भी करते हैं. अनुपमा की कहानी की वजह से ही ये सीरियल कई शोज को मात देकर टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह नंबर 1 पर बनाए रखा है. शो में आए दिन नया ट्विस्ट आता रहता है जिसकी वजह से दर्शक इसे लेकर एक्साइडिट रहते हैं. शो की कास्ट काम के साथ और बाद भी ढेर सारी मस्ती करती है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनेरी वजानी (Aneri Vajani) शूट के बाद ढेर सारी मस्ती करती हुई नजर आती हैं. अनेरी ने खुद इसका वीडियो शेयर की है.


एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) का फीवर हर किसी पर चढ़ा हुआ है. इसके गाने और डायलॉग्स दोनों ही फैंस को बहुत पसंद आए हैं. अनेरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रुपाली गांगुली के साथ आररआरआर के गाने नाटू नाटू पर (Naatu Naaru) डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि दोनों ने साड़ी पहनकर ये डांस किया है.






Gehraiyaan के सेट पर डायरेक्टर ने कर दी थी Ananya Pandey की 'बेइज्ज़ती', हैरान रह गई थीं


अनुपमा और मालविका ने किया डांस
अनेरी हाल ही में शो का हिस्सा बनी हैं. वह शो में अनुज की बहन मालविका के किरदार में नजर आती हैं. अनेरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पेश है आरजीएम और एवी आखिरकार एक रील में साथ में. वीडियो में दोनों सड़कर पर मस्ती करते हुए डांस कर रही हैं. वह राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की तरह स्टेप करने की भी कोशिश कर रही हैं.


Watch: बालों में गजरा और लाल घाघरा पहन खूब झूमीं Malaika Arora, 25 साल पुराने गाने पर Terence Lewis संग लगाए ठुमके


शो की बात करें तो अनेरी की एंट्री से शो में ट्विस्ट आ गया है. वह वनराज शाह की बिजनेस पार्टनर बनकर शो में आई हैं. वह अतीत में घरेलू हिंसा की शिकार रही हैं. अब अनुपमा उन्हें शो में संभालती नजर आ रही हैं.