Anupamaa Serial Upcoming: अनुज और अनुपमा का प्यार होगा पूरा, बापूजी करेंगे मदद, अनु की जिंदगी में फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा
Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच प्यार के फूल खिल सकते हैं.
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अनुपमा और अनुज कपाड़िया में प्यार के फूल खिलते हुए दिखाई देंगे. अनुपमा को बापूजी समझाएंगे कि उसे अनुज के प्यार को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए. बापूजी अनुपमा से कहेंगे कि अनुज को उसके लिए भगवान ने भेजा है. बापूजी को अहसास हो जाएगा कि अनुपमा के लिए यही अच्छा होगा कि अनुज उसकी जिंदगी में आ जाए. बापूजी जब यह सब अनुपमा से कहेंगे तो उसे हैरानी होगी. पहले वह बापूजी से अनुज के करीब जाने के लिए मना करेगी लेकिन बापूजी उसे समझाएंगें. अनुपमा के फैंस को जमकर सीरियल के आने वाले एपिसोड्स में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है.
बापूजी जब अनुपमा को अनुज से शादी करने के लिए समझाएंगे तो वह उनकी बात को टाल नहीं पाएगी. वहीं काव्या और वनराज के बीच में जो झगड़े हुए हैं उसको लेकर काव्या परेशान दिखेगी. काव्या अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश में लग जाएगी. वनराज को अहसास होगा कि उसने काव्या से शादी करके बड़ी गलती कर दी है. वनराज अपने परिवार पर ध्यान देना शुरू कर देगा. वनराज को अहसास होगा कि काव्या के आने से उसका परिवार टूट गया है. वनराज इसके बाद आदर्श बेटा और पिता बनने की कोशिश में लग जाएगा.
View this post on Instagram
अनुपमा के पिछले एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला है. अनुपमा और पूरे परिवार के सामने काव्या घर के कागज दिखाती है जिनपर उसका नाम होता है. काव्या की यह हरकत देखने के बाद सभी को उसका असली रंग दिख जाता है. वनराज यही कहता है कि उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी काव्या से शादी करना. वहीं पूरा परिवार इसके बाद परेशान हो जाता है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि शाह परिवार अब अनुपमा के यहां शिफ्ट हो गया है. वहीं अनुपमा जो नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी वापस वही घर और परिवार के बीच में ही फंस कर रह जाती है. अनुपमा के फैंस अब शो में नया ट्विस्ट देखने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: