Anupamaa: तलाक के पेपर देखते ही अनुपमा पर बुरी तरह बौखलाई काव्या, वनराज ने लगाई फटकार
Anupamaa: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है, जब वनराज काव्या को तलाक के पेपर दे देगा, जिससे काव्या बुरी तरह बौखला जाएगी.
Anupamaa: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में धमाकेदार हंगामा देखने को मिलेगा. जब वनराज, काव्या के हाथ तलाक के पेपर थमा देगा. डायवोर्स की बात सुनते ही काव्या बुरी तरह बौखला जाती है और उसके गुस्से का शिकार बनती हैं अनुपमा. लेकिन इससे पहले कि वो उसे ज्यादा कुछ कह पाती, वनराज बीच में आ जाएगा और उसे साफ कर देगा कि तलाक का फैसला उनका अपना फैसला है.
वनराज ने काव्या के हाथ में थमाए तलाक के पेपर
अनुपमा में इन दिनों बा और बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह का जश्न चल रहा है, जिसमें सभी लोग खूब मजाक-मस्ती और नाच रहे हैं. इस मौके पर काव्या बा और बाबूजी की गिफ्ट के तौर पर उनकी प्रॉपर्टी के पेपर्स वापिस दे देती है और कहती है कि अनुपमा ने उसे बताया है कि कैसे परिवार और परिवार की खुशियां हीं सबसे ज्यादा मायने रखती हैं, इसलिए वो सिर्फ परिवार की खुशी और वनराज का प्यार ही चाहती हैं. इसके बाद वनराज कहता है कि काव्या ने उसके माता-पिता को खुश किया है इसलिए वो उसे कुछ तोहफा देना चाहता है, इसके बाद वो काव्या के हाथ में एक लिफाफा थमा देता है.
तलाक के पेपर देखकर भड़की काव्या
जैसे ही काव्या उस लिफाफे को खोलती हैं तो वो तलाक के पेपर्स देखकर हैरान रह जाती है. इसके बाद तो वो अपना आपा ही खो बैठती हैं. वो अनुपमा पर भड़कते हुए कहने लगती है कि तुमने ही वनराज को भड़काया है. इसके बाद उसके गुस्से की आग अनुपमा पर बरसने लगती है. वो कहती हैं कि आज मेरा हाथ तुमपर उठ जाएगा, ये सुनकर अनुज को भी गुस्सा आ जाता है और कहने लगता है कि एक बार उसे हाथ तो लगाकर दिखाओ तुम्हे पता चला जाएगा कि गुस्सा क्या होता है.
वहीं वनराज भी अनुपमा के साथ आकर खड़ा हो जाता है और कहता है कि उसे दोष देने की जरुरत नहीं है ये उसका खुद का फैसला है. वनराज काव्या से ये भी कहता है कि शादी करने का फैसला तुम्हारा था लेकिन तलाक का फैसला उसका है. इसके बाद काव्या गुस्से में पेपर फाड़ देती है लेकिन वनराज बताता है कि उसने इन पेपर्स की कई कॉपियां तैयार करवा ली हैं. वो हर दिन एक कॉपी उसे दे देगा.
ये भी पढ़ें-
एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम
क्या Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora ने लिए थे 15 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस ने बताई थी सच्चाई?