Anupamaa Upcoming Episode: 'अनुपमा' सीरियल में अब तक दर्शकों को दिखाया गया कि काव्या के धोखे से वनराज को काफी दुख पहुंचा है. उसका ईगो फिर से हर्ट हो गया है. वनराज ने इसके बाद फैसला किया है कि वह कामयाबी के रास्ते पर एक बार फिर से चलेगा और खुद को विजेता साबित करेगा. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी मां यानी लीला शाह से कहेगा कि उसे घर के झगड़ों से दूर रखें. अनुपमा जैसे पहले घर की कोई बात उस तक पहुंचने नहीं देती थी और वह अपना पूरा ध्यान काम पर लगा पाता था. वैसे ही किया जाए. इसी के साथ वनराज अपनी मां को समझाता है कि काव्या को अनुपमा समझकर हर वक्त उसे ताने ना दें. 


अनुपमा के आने वाले एपिसोड में शाह परिवार भाई दूज मनाता हुआ दिखाई देगा. सेलिब्रेशन के बाद अनुपमा अपने ऑफिस जाती है और अनुज को चॉकलेट फज खाने को देती है. अनुज एकदम बच्चों की तरह पूरी चॉकलेट अपने मुंह पर लगा लेता है जिसे देखकर अनुपमा खूब हंसती है. अनुपमा को अनुज की छोटी-छोटी बातों पर अब प्यार आने लगता है.






अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा बाहर खाने के लिए जाते हैं. जहां अनुपमा को बेटी पाखी का फोन पीटीएम मीटिंग के लिए आता है. अनुज और अनु दोनों वहां के लिए निकल जाते हैं. जिसके बाद देविका अनुपमा को समझाती हुई दिखती है. 


देविका अपनी दोस्त अनुपमा को समझाती है कि अनुज उसकी छोटी बातों की फिक्र करता है. जिसपर अनुपमा कहती है कि वो भी उनकी परवाह करती है. देविका कहती है कि यह उनका प्यार है. अनुपमा दोस्त देविका से कहेगी वह फिक्र को प्यार का नाम ना दे. जिसपर देविका कहेगी कि तुम प्यार को फिक्र का नाम नहीं दो. अनुपमा इसके बाद एक बार फिर प्यार में पड़ती हुई दिखाई देगी. अनु और अनुज की दोस्ती अब प्यार का ट्रैक पकड़ लेगी. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जमकर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. 


ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actors Education: रवि किशन इंटर तो खेसारी लाल 10वीं पास, इतना पढ़े-लिखे हैं ये भोजपुरी एक्टर्स 


ब्लैक टॉप और मिनी स्कर्ट पहनकर Mouni Roy ने गार्डन में दिए खूबसूरत पोज़, तस्वीरों में देखिए स्टनिंग लुक