दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपने संगठन सूर्योदय फाउंडेशन के माध्यम से एक कार्डिएक एम्बुलेंस के दान में योगदान दिया है. अनुभवी गायिका ने कहा "एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण लोग अपनी जान गंवाते हैं. ऐसे कई मामले हैं जहां मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते हैं. एक चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में, एक मरीज की जान बचाने के लिए हर पल महत्वपूर्ण होता है. जेजे अस्पताल ने हमसे संपर्क किया और हमने एक कार्डियक एम्बुलेंस दान करने का फैसला किया."


लगभग 36 लाख की लागत वाली एम्बुलेंस को जेजे अस्पताल को दान कर दिया गया. पौडवाल ने लायंस इंटरनेशनल क्लब के साथ मिलकर यह दान किया. आपको बता दें कि कुछ ही महीनों पहले अनुराधा पौडवाल के बेटे का 35 साल की उम्र में निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक आदित्य पौडवाल पिछले काफी वक्त से किडनी की बीमारी से परेशान थे. काफी दिनों से वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया. 


अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड से लगभग गायब सी हो गईं हैं. अनुराधा का नाम आज भी 80 और 90 की दशक की टॉप सिंगर्स में लिया जाता है. कहा तो यहां तक जाता है कि एक समय लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी सिंगर्स की लीग में अनुराधा पौडवाल आ खड़ी हुई थीं.


अनुराधा पौडवाल ने अपने समय के सबसे हिट गाने गाये थे.इनमें 1991 में आई फिल्म ‘बेटा’ का गाना ‘धक-धक करने लगा’ और सुपरहिट फिल्म ‘साजन’ का गाना ‘बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम’ सहित दर्जनों अन्य हिट गाने शामिल थे.


हालांकि, करियर के पीक पर अनुराधा पौडवाल ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसके चलते मेनस्ट्रीम बॉलीवुड से वह धीरे-धीरे गायब होती चली गईं. दरअसल, अनुराधा ने निर्णय लिया था कि वह अब बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगी और सिर्फ भजन और भक्ति गीत ही गाएंगी. यहीं से अनुराधा पौडवाल के करियर का टर्निंग पॉइंट शुरू हुआ और एक तरह से मेनस्ट्रीम बॉलीवुड से उनकी असमय विदाई हो गई.