Super Dancer Chapter 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर डांस रियलिटी शो में जज के रूप में दिखाई दी थीं. इस शो में करिश्मा कपूर की निर्देशक अनुराग बसु के सामने बोलती बंद हो गई थी. जब उन्होंने उन्हें कपूर परिवार के सदस्यों में आलिया भट्ट को शामिल करने के लिए कहा. आलिया भट्ट करिश्मा के चचेरे भाई और एक्टर रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. आलिया का जिक्र शो में जग्गा जासूस के निर्देशक अनुराग बसु ने किया था जब करिश्मा कपूर परिवार के सदस्यों की गिनती कर रही थीं जो बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं. अनुराग के कमेंट पर करिश्मा के रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुछ हफ्ते पहले करिश्मा अनुराग और गीता कपूर के साथ सुपर डांसर चैप्टर 4 में शामिल हुईं थी. शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने करिश्मा से कपूर परिवार के उन सभी सदस्यों के नाम बताने को कहा जो बॉलीवुड में अभिनेता रहे. उन्होंने अपने परदादा से लेकर जल्द ही लॉन्च होने वाले चचेरे भाई ज़हान कपूर तक सभी का नाम लिया. अंत में अनुराग करिश्मा से कहते हैं कि, ‘आलिया को भी शामिल कर लो.’ आलिया इन दिनों रणबीर को डेट कर रही हैं. इसी वजह से अनुराग ने करिश्मा को उनके नाम से चिढ़ाया था. जिसके बाद करिश्मा की बोलती बंद हो गई थी.
हाल ही में जब आलिया को रणबीर के घर पर स्पॉट किया था. वीडियो में आलिया घर से बाहर निकलने से पहले नीतू को गले लगाती नजर आ रही थीं. पिछले महीने नीतू के जन्मदिन पर आलिया ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था. रणबीर ने आलिया के साथ शादी की अफवाहों को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘अगर महामारी नहीं होती, तो वो शादी कर लेते. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित है.
Karishma Kapoor ने ‘Chak Dhoom Dhoom’ पर किया जमकर किया डांस, देखें वीडियो