अनुराग बसु ने 2017 में आई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से गोविंदा को किया था आउट, अब बताई ये वजह
हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने जग्गा जासूस से गोविंदा को बाहर किए जाने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे गोविंदा के सेट पर आने को लेकर हमेशा काफी कंफ्यूजन में रहते थे. इस वजह से फिल्म काफी डिले भी हो गई थी.
![अनुराग बसु ने 2017 में आई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से गोविंदा को किया था आउट, अब बताई ये वजह Anurag Basu had Govinda out of the 2017 film Jagga Jasoos, now the reason अनुराग बसु ने 2017 में आई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से गोविंदा को किया था आउट, अब बताई ये वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26204038/anurag-basu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से एक्टर गोविंदा को आउट करने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने इस बारे में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया है. अनुराग बसु के मुताबिक, ‘फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग कई बार लटक चुकी थी. वहीं गोविंदा के सेट पर आने को लेकर भी हमेशा सस्पेंस ही रहता था कि वह सेट पर आ रहे हैं या नहीं, या वह फ्लाइट ले रहे हैं या छोड़ रहे हैं या शूटिंग कैंसिल कर रहे हैं. यह सब बहुत ज्यादा अनप्रिडिक्टेबल था. इन सब वजहों के चलते वह ज्यादा टेंशन नहीं लेना चाहते थे. हम फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका में कर रहे थे और इन सब कारणों की वजह से आखिरकार गोविंदा को फिल्म से हटाने का फैसला लिया गया.’
काफी नाराज हुए थे गोविंदा
बता दें कि 2017 में हुए इस किस्से के बाद गोविंदा काफी गुस्सा हो गए थे. उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. उस समय गोविंदा ने लिखा था कि मैंने एक एक्टर के तौर पर अपना काम पूरा कर दिया है और अगर डायरेक्टर इससे नाखुश हैं तो वो उनका फैसला है. मेरे बारे में कई सारी भ्रामक खबरें फैलाई जा रहीं हैं. इस कारण 3 साल तक फिल्म लोगों के बीच सुर्खियों में भी रही है. मेरी हेल्थ ठीक नहीं थी बावजूद इसके मैने साउथ अफ्रीका जाकर फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म की कहानी साउथ अफ्रीका में बताई जाएगी. मैंने न तो कोई साइनिंग अमाउंट लिया था और न ही मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट ही साइन किया था. मैंने कपूर फैमिली का पूरा सम्मान किया और ये फिल्म इसलिए की क्योंकि रणबीर मेरे सीनियर के बेटे हैं.'
रणबीर ने गोविंदा से मांगी थी माफी
बता दें कि जग्गा जासूस के प्रोड्यूसर रणबीर कपूर थे. इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. रणबीर इसका क्रेडिट अनुराग बसु को देते हैं वहीं वे यह भी मानते हैं कि फिल्म में गोविंदा जैसे बड़े एक्टर को लेना गलती थी और हमने उनके साथ न्याय नहीं किया. बता दें कि रणबीर कपूर ने गोविंदा से माफी भी मांगी थी. फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने बनाया नया रिकॉर्ड, महज 10 दिन में पूरी की 'धमाका' की शूटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)