ट्विटर इन दिनों लोगों के बीच दो-दो हाथ करने का अखाड़ा बनता जा रहा है. हालिया मामला एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बीच का है. अनिल कपूर ने ट्विटर पर ‘दिल्ली क्राइम’ की टीम को बधाई देते हुए लिखा, “ मैने यह पहले भी कहा है और मैं इसे दोबारा कहता हूं क्योंकि यह लोग इसे डिजर्व करते हैं ! बधाई हो #दिल्ली क्राइम टीम ! अच्छा लगता है जब हमारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलती है @ShefaliShah_”




अनिल के यह ट्वीट करते ही अनुराग ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, “अच्छा लगता है जब कुछ डिजर्विंग लोगों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलती है, वैसे आपका ऑस्कर किधर है ? नहीं मिला ? अच्छा और नॉमिनेशन ? अनुराग के इस ट्वीट पर अनिल ने जवाब देते हुए लिखा, “तुमने शायद सबसे करीब से ऑस्कर तभी देखा होगा जब फिल्म स्लमडॉग को टीवी पर ऑस्कर दिया गया था. #तुमने ना हो पायेगा”.





अनिल द्वारा यह जवाब देते ही जैसे अनुराग आग बबूला हो उठे और उन्होंने अनिल को फिल्म स्लमडॉग के लिए सेकंड चॉइस बता दिया. अनुराग ने कहा कि यह फिल्म पहले शाहरुख़ खान को ऑफर होने वाली थी लेकिन उनके ना कहने पर अनिल कपूर को मिली थी. अनुराग के ऐसा कहने पर अनिल भी कहां चुप रहने वाले थे तो उन्होंने भी अनुराग को जवाब देते हुए लिखा, “मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, काम काम होता है. तुम्हारे जैसे काम ढूंढते वक़्त बाल तो नहीं नोंचने पड़ते”.





अनिल के ऐसा कहने पर अनुराग एक बार फिर ट्विटर पर उन्हें जवाब देते हुए लिखते हैं, “सर आप तो बालों के बारे में बात ना ही करें, आपको तो अपने बाल के दम पर ही रोल्स मिलते हैं. #बालबालबालू #दजंगलीलाइफ.




इतना सब होने के बाद यह नोकझोंक एक सीरियस मोड़ ले लेती है जब अनिल कपूर ट्विटर पर ही अनुराग के लिए लिखते हैं, “बेटा मेरे जैसे करियर के लिए सीरियस स्किल्स चाहिए, ऐसे ही नहीं चल रही हमारी गाडी 40 साल से”.




अनिल के इस ट्वीट पर भी अनुराग शांत नहीं हुए और पलटकर जवाब देते हुए लिखा, “सर हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विंटेज गाड़ी नहीं कहते,कुछ को खटारा भी कहते हैं. #रिटायरमेंटकॉलिंग. अनुराग का ऐसा कहते ही मानो अनिल कपूर का गुस्सा फट पड़ता है और वह लिखते हैं, “अबे मेरी गाड़ी तो 40 साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गैराज से ही नहीं निकली है”.




बहरहाल, अनिल के इस ट्वीट के बाद अनुराग ने एक बार फिर उन्हें जवाब देते हुए लिखा, “अगर गाड़ी रेस 3 की हो तो अच्छा है कि वह गैराज में ही रहे”. आपको बता दें कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप जल्द ही एक फिल्म AK vs AK में भी नज़र आने वाले हैं.