ब्वॉयफ्रेंड ने किया ऐसा खुलासा भड़क गई अनुराग कश्यप की बेटी, जानिए पूरा मामला
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने ब्वॉयफ्रेंड शेन के साथ 'पास द फोन' चैलेंज खेला और इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे किए. ब्वॉयफ्रेंड के एक खुलासे पर आलिया उन पर गुस्सा भी हो गईं.
![ब्वॉयफ्रेंड ने किया ऐसा खुलासा भड़क गई अनुराग कश्यप की बेटी, जानिए पूरा मामला Anurag Kashyap daughter Aaliyah Kashyap anger with her boyfriend ब्वॉयफ्रेंड ने किया ऐसा खुलासा भड़क गई अनुराग कश्यप की बेटी, जानिए पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/14130107/Aaliyah-Kashyap.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शेन को डेट कर रही हैं और वह अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी बेबाक रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती रहती है. हाल ही में इस कपल्स एक-दूसरे के साथ 'पास द फोन' चैलेंज खेला और एक-दूसरे के बारे में इंटरेस्टिंग खुलासे किए हैं.
शेन ने इस खुलासे में बताया कि वह चाहते हैं कि आलिया को अपने कुत्ते से ज्यादा उन्हें अटेंशन देने की जरूरत है. इस आलिया थोड़ी चिढ़ गईं. ये चैलेंज उस तरह का जिसमें अपने पार्टनर या दोस्त का परिचय उनकी आदतों और व्यहार से किया जाता है. आलिया ने इस चैलेंज में कहा,"मैं फोन को पास कर रही हूं उसे, जो शख्स सोचता है कि शनिवार रात को शतरंज खेलने को मस्ती का आइडिया मानता है."
कुत्तो से ज्यादा अटेंशन
इसके बाद शेन ने कहा,"मैं फोन पास कर रहा हूं उसे, जो मुझे दादा जी बोलती हैं क्योंकि मैं रात को 9 बजे शो जाता हूं." आगे ये भी खुलासा हुआ कि शेन नहीं जानते के केंडैल जेनर कौन थी जबकि आलिया ने उनके साथ स्क्रीन पर साथ वक्त बिताया है. इसके आखिरी में शेन कहते हैं,"मैं फोन पास कर रहा हूं उसे, जिस मेरे कुत्तों से ज्यादा अटेंशन देने की जरूरत है."
यहां देखिए आलिया और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच पासिंग द फोन चैलेंज-
गुस्सा हुई आलियाView this post on Instagram
इस पर आलिया मजाकिया तौर पर गुस्सा होती हैं. लेकिन शेन फिर कहते हैं कि ये सच है. आलिया इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल पर शेन के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है. आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वो कैसे शेन के साथ अपने रिश्ते को मेंटेंन करतीं है.
शेन और आलिया नहीं करते बहस
आलिया के मुताबिक, "शेन और मैं किसी भी बात को लेकर बहस नहीं करते हैं, अगर कुछ कोई इश्यू होता है तो हम उस पर बात करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. मेरी समझ से किसी भी मुद्दे पर बात करके सुलझाना ही सही तरीका है, बजाए इसके कि उस पर बहस की जाए य लड़ाई झगड़ा किया जाए."
ये भी पढ़ें-
सारा अली खान ने रात के दो बजे इस खास शख्स के लिए बनाया बनाना शेक, वायरल हुए वीडियो और तस्वीरें
'एनएच10', 'बुलबुल', 'पाताल लोक' के बिना खुद की कल्पना नहीं कर सकती: अनुष्का शर्मा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)