(Source: ECI/ABP News)
Alia Kashyap ने किया खुलासा, कैसे बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को करती हैं मेंटेंन, वीडियो वायरल
आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा. आलिया ने बताया बातचीत के जरिए हर मुद्दे को सुलझाते हैं. देखें फैंस के साथ आलिया की चिटचैट का ये वीडियो
![Alia Kashyap ने किया खुलासा, कैसे बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को करती हैं मेंटेंन, वीडियो वायरल Anurag Kashyap daughter Aaliyah talk about her Boyfriend Alia Kashyap ने किया खुलासा, कैसे बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को करती हैं मेंटेंन, वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19154636/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन को लेकर खुलासा किया है. आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वो कैसे शेन के साथ अपने रिश्ते को मेंटेंन करतीं है. आलिया के मुताबिक 'शेन और मैं किसी भी बात को लेकर बहस नहीं करते हैं, अगर कुछ कोई इश्यू होता है तो हम उस पर बात करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. मेरी समझ से किसी भी मुद्दे पर बात करके सुलझाना ही सही तरीका है, बजाए इसके कि उस पर बहस की जाए य लड़ाई झगड़ा किया जाए '
बातचीत के जरिए सुलझाते हैं इश्यू
दरअसल आलिया अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस से चिटचैट कर रहीं थी. इस दौरान फैंस ने उनके बॉयफ्रेंड शेन को लेकर सवाल किया जिसका जवाब आलिया ने काफी मैच्योरिटी के सथ दिया. एक और फैंस के जवाब में आलिया ने कहा कि 'शेन और मेरे बीच सिर्फ एक ही इशू है कि वो दूर रहते है इसके अलावा कोई परेशानी नहीं है, मुझसे मिलने से पहले वो काफी धूमता फिरता था, नई नई जगह ट्रैवल करता था, अब उसने फिर से ये सब करना शुरू कर दिया है, शेन अभी मैक्सिको में रहता है, वैलेंटाइन पर वो मुझसे मिलने आया था और फिर वापस चला गया, अभी फिर से वो वापस मिलने आएगा, हम अक दूसरे से बात करते रहते हैं '
यूएस में पढ़ाई कर रहीं हैं आलिया
आपकतो बता दें कि आलिया इन दनों यूएस में पढ़ई कर रहीं है. आलिया ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो लेकिन उनकी फैन ऑलोइंग किसी स्टार स कम नहीं है. आलिया अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करतीं रहतीं है. इसके अलावा उनका बेलड अंदाज काफी सुर्खियों में रहता है जिसकी वजह से उवो हमेंशा ट्रोलर के निशाने पर रहतीं हैं.आपको बता दें कि आलिया अनुराग की एक्स वाइफ आरती बजाज की बेटी हैं. 2009 में आरती और अनुराग का तलाक हो गया था.
इसे भी पढ़ेंः
साड़ी पहन जब-जब घर से निकलीं Malaika Arora, लूट लिए लाखों दिल, एक साड़ी तो एक लाख से भी महंगी है
Sahid Kapoor से लेकर Randeep Hooda ने की Pawri, वीडियो शेयर कर बने ट्रेंड का हिस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)