पायल घोष के आरोपों पर अनुराग कश्यप की वकील का बयान- Me Too को हथियार बना कर गलत इस्तेमाल किया
एक् वकील प्रियंका खिमानी के जरिए एक बयान जारी किया है. उन्होंने इस बयान में कहा कि उनके खिलाफ लगाए सभी आरोप झूठे हैं और इसे कानून तरीके से निपटाया जाएगा.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप से काफी आहत हैं. इसे लेकर उन्होंने एक अपने वकील प्रियंका खिमानी के जरिए एक बयान जारी किया है. उन्होंने इस बयान में कहा कि उनके खिलाफ लगाए सभी आरोप झूठे हैं और इसे कानून तरीके से निपटाया जाएगा. अनुराग कश्यप ने अपने वकील के इस बयान को सोशल मीडिया पर जारी किया है.
इस बयान में कहा गया,"मेरे क्लाईंट अनुराग कश्यप मेरे क्लाईंट अनुराग कश्यप को यौन शोषण के उन झूठे आरोपों से आहत हुए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर फैला हुआ है. ये आरोप पूरी तरह से झूठ हैं, बुरी भावना और बेईमानी से लगाए गए हैं. बहुत दुखद है कि मी टू जैसे जरूरी सोशल मूवमेंट को हथियार बनाकर किसी के चरित्र पर आघात करने की कोशिश की गई है. इस तरह के झूठे आरोप, मी टू से जुड़े उन पीड़ितों के लिए आघात है जो सच में ऐसी कठिन परिस्थितियों से गुज़रे हैं"
करेंगे कानूनी कार्रवाई
बयान में आगे कहा गया,"मेरे क्लाईंट को उनके सारे कानूनी तरीके और अधिकार समझा दिए गए हैं और वो पूरी तरह से उनका इस्तेमाल करने को तैयार हैं.- प्रियंका खिमानी." अनुराग कश्यप ने वकील का बयान शेयर करते हुए लिखा,"मेरे आधार पर मेरी वकील प्रियंका खिमानी का ये बयान है, धन्यवाद."
यहां देखिए अनुराग कश्यप के वकील का बयान-
पायल ने लगाए ये आरोप बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष आज अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगी. पायल अपने वकील के साथ मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में जाकर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी. इससे पहले पायल ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी मदद मांगी है. अनुराग कश्यप के खिलाफ आज शिकायत दर्ज कराएंगी पायल घोष, लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोपView this post on InstagramHere is the statement from my lawyer @priyankakhimani on my behalf .. thank you