बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ऐसे में रिया का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने अब ये भी खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने सुशांत के साथ किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया था. अनुराग कश्यप ने सुशांत के मैनेजर के साथ व्हाट्सऐप पर हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.


इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने सुशांत के मैनेजर से हुई 14 जून को बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इस दौरान अनुराग सुशांत कि मौत से काफी परेशान दिखाई दे रहे थे साथ ही वो उनक परिवार और बहनों के लेकर भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.


अनुराग ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे दुख है कि मैं ऐसा कर रहा हूं, लेकिन यह चैट उनके निधन से तीन सप्ताह पहले की है. 22 मई को उनके मैनेजर के साथ बातचीत हुई. अब तक मैंने इसे शेयर नहीं किया, लेकिन अब इसकी जरूरत महसूस हुई. हां मैं अपने कारणों की वजह से उनके साथ काम नहीं करना चाहता था.' चैट में सुशांत के मैनेजर ने अनुराग कश्यप से एक्टर को अपने किसी फिल्म में कास्ट करने की बात कही थी.





चैट में आप देख सकते हैं कि-
मैनेजर: उम्मीद है आप ठीक होंगे.
अनुराग कश्यप: हां, आप ठीक है?
मैनेजर: हां, मैं होम टाउन में हूं. मैंने यहां फार्म बनाया था और इसका इस्तेमाल करके बहुत खुश हूं. मुझे पता है आप उन लोगों को पसंद नहीं करते जो एक्टर्स की सिफारिश करते हैं. मुझे लगता है कि मैं यह चांस आपके साथ ले सकता हूं. अगर आपको लगता है कि सुशांत भी तरह आपकी किसी फिल्म में फिट बैठते हैं तो उनका नाम अपने ध्यान में रखिएगा. आप दोनों को कुछ किएटिव चीज करते देखना बहुत मजेदार होगा.
अनुराग कश्यप : वह बहुत ही परेशान करने वाला शख्स है. मैं उसे तब से जानता हूं जब उसने शुरू भी नहीं किया. मैंने ही उसे पहली फिल्म काई पो चे दिलाई थी.





इसके बाद अनुराग ने सुशांत के मैनेजर के साथ हुई एक और व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. दोनों ने सुशांत के निधन वाले दिन बात की थी. चैट में अनुराग, सुशांत के निधन पर दुख व्यक्त करते हैं. उन्होंने चैट में सुशांत को कास्ट नहीं करने का कारण बताया. उन्होंने लिखा, मैं इसलिए दूर हो गया कि मुकेश ने मुझे बताया था कि सुशांत मेरी फिल्म करना चाहते हैं. फिर सुशांत ने मुझसे बात नहीं की और फिर मैंने फिल्म बंद कर दी. इसके आगे अनुराग लिखते हैं कि मुझे सुशांत से एक बार बात करनी चाहिए थी. बहुत बुरा लग रहा है.'