देश में बने हालातों को देखते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक कैम्पेन की शुरूआत की है. जिसमें उन्होंने 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट रखा है. वहीं इसमें सबसे बड़ी राशि यानि 2 करोड़ रुपए खुद विराट और अनुष्का ने दान किए है. आपको ये जानकर खुशी होगी कि विराट-अनुष्का की इस शुरूआत में लाखों लोगों ने उनका साथ दिया है. और इसमें करीब 5 दिन में ही 5 करोड़ रुपए जमा हो गए है. विराट-अनुष्का ने इस कैम्पेन का नाम रखा है. #इन दिस टुगेदर. और इसके जरिए उन्होंने  7 दिन में 7 करोड़ रुपए जमा करने का अभियान चलाया था. जिसमें उन्हें काफी हद तक कामयाबी मिल भी गई है. बता दें कि कैम्पेन के टारगेट को पूरा करने के लिए अगले 2 दिन में 1.78 करोड़ रुपए की जरूरत है.


ACT ग्रांट्स को दी जाएगी जमा राशि


विराट और अनुष्का के अनुसार इस कैम्पेन में जमा राशि को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा. जो इसका यूज  जरूरतमंदों लोगों को ऑक्सीजन, दवाईयां और वैक्सीनेशन फैसिलिटी देने में करेगी.




देश को हम सभी की जरूरत है


वहीं इस कैम्पेन को लॉन्च करते हुए विराट और अनुष्का ने कहा था कि, इस वक्त हमारा देश बहुत ही मुश्किल और नाजुक दौर से गुजर रहा है. और लोगों को ऐसी परेशानी में देखना दिल तोड़ देने वाला है. इस वक्त हम सबको साथ आकर लोगों की जान बचाने की जरूरत है. देश को हम सबकी जरूरत है. बता दें कि बीते सोमवार को विराट ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई है.


अनुष्का ने नहीं मनाया था बर्थडे


वहीं इससे पहले अनुष्का ने देश को मुश्किल हालातों को देखते हुए इस साल अपना बर्थडे मनाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि, देश में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. और ऐसे में जश्न नहीं मनाया जा सकता.


ये भी पढ़ें-


त्रिशाला दत्त ने शेयर की सौतेली मां मान्यता दत्त के साथ वीडियो, दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखी


सलमान खान ने किया 'राधे' की प्लॉट लाइन का खुलासा, फिल्म में सैंग हेई और गौतम गुलाटी समेत 3 विलेन