लाइव सेशन में Virat Kohli से Anushka Sharma ने पूछा - मेरे हेडफोन कहां हैं? तो पति विराट से कुछ ऐसा मिला जवाब
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीर नहीं दिखाएंगे. इस लाइव सेशन में अनुष्का ने फैंस को रिप्लाई किया कि जब तक उनकी बेटी सोशल मीडिया के बारे में खुद नहीं समझने लग जाती वो उसकी तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं, लेकिन फैंस के साथ उनका इंट्रैक्शन हमेशा बना रहता है. कभी लाइव सेशन तो कभी वीडियो शेयर कर अनुष्का और विराट अक्सर फैंस के साथ अपना रिश्ता मजबूत करते रहते हैं. हाल ही में विराट ने Ask Me Anything सेशन के दौरान फैंस के हर सवाल का बखूबी जवाब दिया. लेकिन मजा तब और बढ़ गया जब बीच सेशन में अनुष्का आ गईं और उन्होंने पति विराट से बड़ा ही मजेदार सवाल पूछ लिया. अनुष्का ने विराट से पूछा मेरा हेडफोन कहां रखा है. तो उन्होंने भी तुरंत रिप्लाई किया और लिखा- हमेशा की तरह बेड के साइड टेबल मेंं.
फैंस को अनुष्का और विराट की इस तरह की चैटिंग देखकर खूब मजा आया. वहीं फैंस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भी विराट से हर वो सवाल पूछा जो वो उनके बारे में जानना चाहते हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा- क्या आप मुझे अपनी अभी की तस्वीर भेज कर दिखा सकते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. विराट ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. उन्होंने तुरंत एक फोटो भेज दी जिसमें वो हाथ में चाय का कप लिए हुए दिखे.
वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगे विरुष्का
वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर बेटी वामिका की तस्वीर नहीं दिखाएंगे. इस लाइव सेशन में अनुष्का ने फैंस को रिप्लाई किया कि जब तक उनकी सोशल मीडिया के बारे में खुद नहीं समझने लग जाती वो वामिका की तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे.
विराट और अनुष्का 11 जनवरी को ही माता पिता बने. अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका रखा गया है. अब तक वामिका की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस विराट और अनुष्का की लाडली की तस्वीर देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Akshay Kumar को मिली चेतावनी! क्या Prithviraj के मेकर्स मानेंगे करणी सेना की ये शर्तें?