बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी हैं. बॉलीवुड में अपनी अदायगी का लोहा मनवाने के साथ-साथ अनुष्का शर्मा एक बेहतरीन पत्नी और एक अच्छी मां भी हैं. इस बात का सबूत है उनके भाई का यह बयान. हाल ही में अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश ने बताया है कि बेटी वामिका के लिए उनकी बहन यानी अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी से किनारा किया है.
जैसा की सब जानते हैं कि अनुष्का शर्मा ने साल 2013 में क्लीन स्लेट फिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. इस प्रोडक्शन हाउस से उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में लॉन्च की हैं. जिनमें एनएच 10, फिलौरी, लैला मजनू जैसे नाम शामिल हैं. अपनी बहन को अच्छी मां बताते हुए अनुष्का के भाई ने कहा की- क्लीन स्लेट फिल्म्स की शुरुआत अनुष्का ने की थी, इसलिए कोई भी उन्हें इससे दूर नहीं कर सकता. हम आज जहां हैं वहां लाने में मेरी बहन का भी योगदान रहा है. कहानी के चयन से लेकर इनपुट देने तक वह हर चीज में शामिल रही हैं. वो इन दिनों अपनी बेटी के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं, लेकिन वो कभी भी आकर फिर से जुड़ सकती हैं.
कर्णेश ने आगे कहा- चकड़ा एक्सप्रेस के जरिए अनुष्का फिर से कमबैक करने जा रही हैं. आगे उनके साथ हमारे कई और प्रोजेक्ट्स हैं जो आपको देखने को मिलेंगे. मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में उनकी प्रायोरिटी बदल चुकी है. उन्हें प्रोडक्शन हाउस में 24 घंटे काम करना पड़ता था. ऐसे में वह अपनी बेटी को वह समय नहीं दे पाती. ये जितनी मेरी कंपनी है उतनी ही उनकी है वो कभी भी आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं आलिया, जानिए क्यों लोगों को याद आईं कैटरीना