Anushka Sharma Congratulate Priyanka Chopra : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) हाल ही में पहली बार पैरेंट्स बने हैं. कुछ दिन पहले ही कपल ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि सेरोगेसी के जरिए उनके घर में एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है. हालांकि दोनों ने ही ये नहीं बताया कि उनके घर बेबी ब्वॉय ने आया है या बेबी गर्ल? लेकिन खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा एक बेटी की मां बनी हैं.


ये खबर सामने आने के बाद से प्रियंका चोपड़ा को बधाइयों का ताता लगा हुआ. स्टार्स फैंस तो इस गुड न्यूज़ से झूम ही उठे हैं वहीं सेलेब्स भी लगातार प्रियंका और निक को मां-पापा बनने की बधाई दे रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कपल को बेटी के जन्म की बधाई दी है, साथ ही इस बात के लिए आगाह किया है कि अब उनकी रातें खराब होने वाली हैं.


वैसे आपको बता दें अनुष्का शर्मा भी एक साल पहले ही मां बनी हैं.एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'बधाई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस. अब स्लीपलेस नाइट्स और एक अलग प्यार और खुशी के लिए तैयार हो जाओ. छोटू को ढेर सारा प्यार. इसके साथ ही अनुष्का ने हार्ट वाली इमोजी शेयर की है'.


प्रियंका ने पोस्ट में क्या लिखा...
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, 'हमें बहुत खुशी हो रही है इस बात की पुष्टि करते हुए कि हमारे घर सरोगेसी (Priyanka Surrogacy) के जरिए एक नन्हा मेहमान आया है. हम सभी से सम्मान के साथ निवेदन करते हैं कि इस स्पेशल मौके पर हमें प्राइवेसी दें क्योंकि हमें परिवार पर फोकस करना है. बहुत बहुत शुक्रिया'. 






आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका-निक की बेबी गर्ल प्री-मैच्योर (Priyanka Nick Pre-mature baby) पैदा हुई है. उसका जन्म 12 हफ्तों पहले ही हो गया है. ऐसे में अभी इनके बेबी को अस्पताल में रखा जाएगा जब तक बच्ची पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाए. खबरें हैं कि, प्रियंका निक के बच्चे को साइदर्न कैलिफोर्निया अस्पताल में रखा गया है.
ये भी पढे़ं : बा है Te jasswi ने उसे...'हर आकर Rakhi Sawant ने किया खुलासा 'अंदर Shamita Shetty का बहुत बुरा हाल है Tejasswi ने उसे...'