बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के लिए बहुत ही प्यारा सा नोट लिखा है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें, ये प्यारा सा नोट अनुष्का शर्मा ने क्यो लिखा.


दरअसल, बीते दिन हुए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. भारत ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज़ भी अपने नाम कर ली, जिसको लेकर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को बधाई दी.





भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट डाला और विराट कोहली को बधाई दी. अनुष्का ने पोस्ट को शेयर करने के साथ लिखा कि, ‘सीरीज जीत... शानदार टीम एफर्ट मैन इन ब्ल्यू... इसके साथ ही अनुष्का ने लिखा- बधाई मेरे प्यार.’ अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेगनेंसी पीरियड अपने पति के साथ एंजॉय करती नज़र आ रही हैं.





अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. आए दिन अनुष्का शर्मा अपनी सेहत के लेकर पूरा ध्यान रख रही हैं. वहीं अनुष्का इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति-11' शो को काफी फॉलो कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमें विराट कोहली उनको शीर्षासन करते दिखाई दे रहे थे. अनुष्का शर्मा को साल 2018 में फिल्म ज़ीरो में शाहरुख खान के साथ देखा गया था.