'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के बाद अब अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही ये सीरीज, अनुष्का शर्मा का है डिजिटल डेब्यू
अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को नई अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पाताल लोक' के लॉन्च डेट की घोषणा की है.
!['फोर मोर शॉट्स प्लीज' के बाद अब अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही ये सीरीज, अनुष्का शर्मा का है डिजिटल डेब्यू anushka sharma debut web series pataal lok to release on 15 may on amazon prime after four more shots please 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के बाद अब अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही ये सीरीज, अनुष्का शर्मा का है डिजिटल डेब्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/24191128/pjimage-22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को नई अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पाताल लोक' के लॉन्च डेट की घोषणा की है. इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. ये सीरीज 15 मई को रिलीज होने वाली है.
इसमें एक शांत सी नजर आने वाली दुनिया की झलक दिखाई देती है जोकि एक सोए हुए, अंधेरे और खतरनाक रहस्यमयी स्थान पाताल लोक की देखरेख करती है.
पूवार्भास की कहानी के साथ यह सीरिज मानवीयता के बुरे पहलू पर प्रकाश डालता है. रहस्य, रोमांच और ड्रामा से भरपूर, अमेजन प्राइम वीडियो की नवीनतम ओरिजनल सीरीज अमरता की अंधेरी दुनिया की खोज करती है.
स्वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक के प्राचीन क्षेत्रों द्वारा प्रेरित, यह नियो-नॉइर सीरीज लोकतंत्र के चार स्तंभों के भीतर खेले जाने वाले खेल के इर्दगिर्द घूमती है. यह ड्रामा-थ्रिलर 15 मई को लॉन्च होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)