बहुत खूबसूरत होः रेस्टोरेंट में Anushka Sharma ने बिखेरी प्यारी सी मुस्कुराहट, छोटे बालों में दिखा परफेक्ट लुक
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने लंदन से एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनकी मासूम सी मुस्कुराहट ने हर किसी का दिल जीत लिया है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) इस तस्वीर में नहीं हैं.
![बहुत खूबसूरत होः रेस्टोरेंट में Anushka Sharma ने बिखेरी प्यारी सी मुस्कुराहट, छोटे बालों में दिखा परफेक्ट लुक Anushka Sharma flaunts her new hairstyle in a new pic click in a restraurant in London बहुत खूबसूरत होः रेस्टोरेंट में Anushka Sharma ने बिखेरी प्यारी सी मुस्कुराहट, छोटे बालों में दिखा परफेक्ट लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/5939782e0ca083c7cc6df1942479e854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma London Pics: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ लंदन में टाइम स्पेंड कर रही हैं. विराट कोहली वहां इंडियन टीम के साथ टेस्ट मैच खेलने गए हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें खेल से समय मिलता है, वो पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका (Vamika) के साथ वो समय बिताते भी नजर आते हैं. हाल ही में दोनों वेज रेस्ट्रोरेंट में लंच करने पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनकी मासूम सी मुस्कुराहट ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती
अनुष्का शर्मा ने रेस्ट्रोरेंट से ये तस्वीर शेयर की है जिसमें वो आंखें बंद करके प्यारी सी मुस्कुराहट बिखेर रही हैं. वहीं लंदन जाते ही अनुष्का ने अपना लुक काफी बदल लिया है.
View this post on Instagram
उन्होंने अपने बालों को छोटा करा लिया है. डिलीवरी के बाद उनके बाल झड़ रहे थे जिसके कारण उन्होंने ये खूबसूरत कट लंदन में लिया. अनुष्का इस तस्वीर में खूबसूरत सा स्वेटर पहने नजर आ रही हैं. स्वेटर और ब्लू जींस में अनुष्का बेहद प्यारी लग रही थीं. आपको बता दें कि विराट और अनुष्का दोनों लंदन के Tendril Kitchen रेस्ट्रोरेंट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने वेजिटेरियल खाना खाया. लेकिन इस दौरान दोनों अकेले ही थे. बेटी वामिका उनके साथ इस दौरान नजर नहीं आई थीं.
फिलहाल फिल्मों से दूर हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की आखिरी फिल्म थी साल 2018 में रिलीज हुई ज़ीरो. जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. लेकिन तब से लेकर अब तक अनुष्का शर्मा सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. उनके फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस उनकी बेटी वामिका पर है. वो अपना पूरा समय वामिका को दे रही हैं. और फिलहाल लंदन में तीनों खूब इन्जॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Virat Kohli और Anushka Sharma ने लंदन में वेज खाने का लिया मजा, सामने आई ये तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)