KBC के कंटेस्टेंट की कविता से अनुष्का शर्मा हुई इम्प्रेस, इंस्टाग्राम पर बांधे तीराफों के पुल
भावेश झा बतौर कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीज़न यानि कि केबीसी 11 में पहुंचे थे. जहां उन्होंने बेटियों पर बहुत ही भावुक, संवेदनशील कविता का पाठ किया. जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी काफी खुश हुए थे.
इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन चल रहा है. जिसमें कंटेस्टेंट बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केबीसी का एक पूर्व कंटेस्टेंट अचानक से चर्चाओं में आ गया है. क्योंकि उन्होंने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को इम्प्रेस कर दिया है. वो भी अपनी कविता से.
भावेश झा ने सुनाई थी कविता
भावेश झा बतौर कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीज़न यानि कि केबीसी 11 में पहुंचे थे. जहां उन्होंने बेटियों पर बहुत ही भावुक, संवेदनशील कविता का पाठ किया. जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी काफी खुश हुए थे और वो कविता हर किसी के दिल को छू गई. वही इस कविता की वीडियो हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्ग्राम से शेयर की है. और भावेश जी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने भावेश जी की इस कविता को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कहा कि भावेश झा जी ने कितनी सुदर कविता कही है.
साढ़े 12 लाख की रकम जीते थे भावेश झा
पिछले सीज़न में भावेश झा ने शानदार खेल खेला था और 12,50,000 की रकम अपने नाम कर ली थी. ये एपिसोड 31 अक्टूबर, 2019 को टेलीकास्ट हुआ था. वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो फिलहाल अनुष्का प्री प्रेगनेंसी टाइम को खूब इन्जॉय कर रही हैं. जनवरी में वो मां बनने वाली हैं और हाल ही में दुबई में पति विराट कोहली के साथ समय बिताकर वापस लौटी हैं. डिलिवरी से पहले उन्होंने अपने सभी वर्किंग प्रोजेक्ट निपटा दिए हैं. इन दिनों अनुष्का सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. साल 2018 में वो आखिरी बार फिल्म ज़ीरो में नज़र आई थी और तभी से वो बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन वो प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं. इसी साल उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज़ पाताल लोक रिलीज़ हुई जिसमें खूब सुर्खियां बंटोरी. इस सीरीजट को काफी पसंद किया गया है. जिसमें जयदीप अहलावत लीड रोल में नज़र आए थे.