बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों ब्रिटेन में हैं. अपने अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी बेटी वामिका कोहली के साथ हैं. जबसे वह ब्रिटेन गई हैं, तबसे  वह तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. इनके जरिए वह फैंस को अपनी यूके की रूटीन लाइफ की झलक दिखा रहे हैं.  


हाल में, अनुष्का शर्मा एक दिन पहले अपनी एक नई तस्वीर शेयर की थी. वह एक रेस्टोरेंट में अपने पति विराट कोहली के साथ वहां गई थीं. अब उन्होंने नई तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में वह लंदन की शाम को एन्जॉय कर रही हैं.  एक्ट्रेस वहां की खूबसूरत शामों की झलक फैंस को भी दिखा रही हैं. 


अनुष्का शर्मा ने लंदन की एक सड़क पर अपनी पोज देते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस पर्पल स्ट्रीट लाइट के बैकग्राउंड में पोज दे रही हैं. वह काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दिख रही हैं.  अनुष्का ने इन तस्वीरों को एक पर्पल दिल वाले इमोजी के कैप्शन के साथ शेयर किया है. 






कैजुअल लुक में एक्ट्रेस


तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हैं, जो उनकी ठाठ को दिखा रहे हैं. अनुष्का ने अपनी सिंपल डिस्ट्रेस्ड जींस को व्हाइट शर्ट और प्रिंटेड ब्लेज़र के साथ पेयर किया है. उन्होंने आउटिंग के लिए एक मिनी पाउच हैंडबैग कैरी किया. अनुष्का ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं.



मिलियन डॉलर स्माइल


पहली तस्वीर में अनुष्का शर्मा के आउटफिट की सही झलक देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तस्वीर क्लोज-अप है. तस्वीर खिंचवाते वक्त अनुष्का शर्मा मिलियन डॉलर की स्माइल भी बिखेर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Chiranjeevi Birthday: सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने 66वें बर्थडे पर किया बड़ा एलान, जानिए


Bigg Boss 15: फोरेस्ट ऑफिसर बने सलमान खान, रेखा ने ज्वाइन किया शो, देखिए ये वीडियो