Anushka Sharma Comeback: 3 साल बाद Anushka Sharma करेंगी बॉलीवुड में कमबैक, पाइपलाइन में हैं 3 बड़ी फिल्मों के ऑफर
Anushka Sharma News: 3 साल के लंबे ब्रेक के बाद अनुष्का शर्मा कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का के हाथ में 3 बड़ी फिल्मों के ऑफर हैं.
Anushka Sharma Back to Work : लंबे इंतजार के बाद अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) तैयार हैं. फिल्मी दुनिया की गलियों में फिर मिसेज़ कोहली का दीदार होगा. 3 साल के लंबे ब्रेक के बाद अनुष्का शर्मा कमबैक (Anushka Sharma Comeback) के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का के हाथ में 3 बड़ी फिल्मों के ऑफर हैं, जिसमें से 2 फिल्मों को थियेटर में उतारने की बात चल रही है तो वहीं 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म (OTT) के लिए तैयार की जा रहीं है. कहा जा रहा है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर आने वाली ये फिल्म अभी तक की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक होगी.
View this post on Instagram
2022 की शुरुआत से अनुष्का फिल्मों की शूटिंग फिर एक बार शुरू कर देंगी. अनुष्का शर्मा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गईं थी. शादी के बाद से ही अनुष्का फिल्मी नगरिया से दूर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं थी. इसी बीच उन्होंने बेटी का भी जन्म दिया, जिसका नाम अनुष्का और विराट ने वामिका रखा, लेकिन अब मिसेज कोहली फिर एक बार अपने करियर को ट्रैक पर लाने की कोशिश में लग गई हैं. वो फिर एक बार सेट पर जाकर एक्टिंग करना चाहती हैं.
कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं अनुष्का ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. पीके, सुल्तान, संजू, रब ने बना दी जोड़ी, मटरू की बिजली का मंडोला, बैंड बाजा बारात और NH 10 जैसी फिल्मों में अनुष्का ने जबरदस्त एक्ट किया है.
एक्टिंग के साथ-साथ अनुष्का ने पाताल लोक, बुलबुल, माई जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. अनुष्का का चार्म बॉलीवुड के गलियारों में आज भी उतना ही है, जितना 3 साल पहले था. अब बस इंतजार है उनके कमबैक का, जिसकी खबर हम जल्द ही आप तक पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Amrita Singh Divorce: जब अमृता सिंह ने पहली ही डेट के बाद Saif Ali Khan को दे दी थी अपनी कार की चाबी, ये थी वजह!