Anushka Sharma Luxury Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिए साल 2021 बेहद ख़ास रहा है. इस साल 11 फरवरी को विराट और अनुष्का के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ है. हालांकि, अब तक विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें जारी नहीं की हैं.इस बीच ख़बर है कि अनुष्का शर्मा अपने पति विराट के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नन्ही वामिका भी इनके साथ इंग्लैंड की यात्रा पर हैं.बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का यहां साथ में क्वालिटी टाइम बिताएंगे साथ में कुकिंग करेंगे और एक-दूसरे को ढेर सारा समय भी देंगे. 




अनुष्का शर्मा ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में अनुष्का एक दम नई हेयरस्टाइल में नज़र आ रहीं हैं. वहीं, अनुष्का ने इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट भी पहनी है जो उनपर खूब जम रही है. हालांकि, इस तस्वीर की सबसे ख़ास बात है अनुष्का की घड़ी. जी हां, तस्वीर में अनुष्का जो घड़ी पहने दिख रहीं हैं उसकी कीमत सुन आप भी चौंक सकते हैं. एक्ट्रेस ने रोलेक्स कंपनी की घड़ी (Cosmograph Daytona Rose Dial 18K Everose Gold Oyster Bracelet Automatic Men's Watch) पहनी हुई थी. 




इस घड़ी की कीमत 65,879 डॉलर यानी लगभग 50 लाख रुपए है. आपको बता दें कि इससे पहले विराट और अनुष्का बेटी के 6 महीने होने पर पार्क में सेलिब्रेशन करते नज़र आए थे जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. बताते चलें कि अनुष्का आख़िरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आई थीं और फिलहाल लंबे समय से वो फिल्मों से दूर हैं. इस बीच ख़बरें ऐसी भी हैं इस साल के आखिर तक अनुष्का किसी प्रोजेक्ट को फाइनल करें. हालांकि, फिलहाल एक्ट्रेस का पूरा ध्यान वामिका की देखभाल पर है.


ये भी पढ़ें : 


1300 करोड़ की संपत्ति और 90 करोड़ का आलीशान घर, इतनी लग्जरी से भरी लाइफ जीते हैं साउथ सुपरस्टार Ram Charan Teja


हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस