जी ले जरा की अनाउंसमेंट पर अनुष्का शर्मा ने की प्रियंका, आलिया और कैटरीना की तारीफ, सामंथा अक्किनेनी ने कहा ये
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' का अनाउंसमेंंट वीडियो देखने के बाद इसकी तारीफ की है. उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका, आलिया और कैटरीना की भी तारीफ की
![जी ले जरा की अनाउंसमेंट पर अनुष्का शर्मा ने की प्रियंका, आलिया और कैटरीना की तारीफ, सामंथा अक्किनेनी ने कहा ये Anushka Sharma loud for Priyanka Chopra, Alia, Katrina Jee Le Zaraa zoya akhtar जी ले जरा की अनाउंसमेंट पर अनुष्का शर्मा ने की प्रियंका, आलिया और कैटरीना की तारीफ, सामंथा अक्किनेनी ने कहा ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/bd176b9c6ea58ed958b94d528a072d05_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्ममेकर जोया अख्तर ने एक दिन पहले अपनी नई फिल्म का टीजर अनाउंसमेंट किया. इस फिल्म का नाम 'जी ले जरा' है. फिल्म में बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट हैं. फिल्म की कहानी 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' से इंस्पायर है.
फिल्म से जुड़ा जो वीडियो ने जोया अख्तर ने शेयर किया है, उसे देखकर यही लगता है, लेकिन इसबार लड़कों की मस्ती के जगह लड़कियों की मस्ती को दिखाया जाएगा. खैर, जोया अख्तर के फिल्म से जुड़े इस वीडियो को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और फिल्म की लीड एक्ट्रेस और फिल्म की सराहना की.
अनुष्का ने की तारीफ
अनुष्का शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की 'जी ले जरा' की तारीफ की. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा," इस वक्त में, यह बहुत ही अच्छा है." इसके साथ उन्होंने गुलाबी दिल वाला और स्माइली वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया है.
जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जोया ने लिखा,"इस बार लड़कियां कार लेकर बाहर निकलेंगी." उन्होंने एक और वीडियो क्लिप शेयर की और लिखा,"क्या किसी ने रोड ट्रिप कहा? हैशटैग जी ले जरा."
View this post on Instagram
सामंथा अक्किनेनी, आयुष्मान समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई
प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के बारे में पोस्ट शेयर किए. उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सेलेब्स ने कमेंट किए. अभिनेता सामंथा अक्किनेनी ने "हैप्पी टीयर्स" लिखा, आयुष्मान खुराना ने "खूबसूरत" कहा, ताहिरा कश्यप ने "अमेजिंग" और मिनी माथुर ने टिप्पणी की, "यायेयेये!! मुझे पहले ही फिल्म दिखाओ!" सोनाली बेंद्रे ने ताली बजाते हुए इमोजी कमेंट किए और इसाबेल कैफ ने हाथ उठाकर इमोजी पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें-
टूटी घड़ी पहने दिखीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, फैंस ने खोली पोल तो देखिए कैसे बचाव किया
Big Boss OTT: बिग बॉस के घर में Shamita Shetty और Pratik Sehajpal के बीच हुई तीखी बहस, देखें Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)